23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म चाय या कॉफी पीकर होंठ जलाने से बचाएगा ये गैजेट

जल्दीबाजी में गर्म चाय या कॉफी पीकर होंठ जलाने से बचाएगा ये गैजेट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 03, 2015

 ReadySip monitor

ReadySip monitor

नई दिल्ली। आजकल मार्केट में होम एप्लायंस से जुड़ी एक से बढ़कर एक चीज आ चुकी है, इसी श्रेणी में अब एक ऐसा गैजेट भी आ चुका है जो गर्म चाया या कॉफी पीकर आपके होंठ जलाने से बचाएगा। अक्सर ऐसा होता है कि चाय या कॉफी का तापमान ज्यादा होने पर भी उसका पता नहीं चलता और आप उसकी सिप खींच जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप होंठ और जीभ जल जाती है।

अब गर्म चाय या कॉफी से आपके होंठ नहीं जलेंगें, क्योंकि यह गैजेट आपको बता देगा कि चाय/कॉफी कितनी गर्म है। इसका पता चलने पर आप अपनी मर्जी के तापमान वाली गर्म चाय या कॉफी आसानी पी सकते हैं, ताकि होंठ नहीं जले।

यह गैजेट रेडीसिप नाम से आया है। यह एक स्मार्ट बेवेरेज मॉनिटर है जिसे चाय या कॉफी के कप में डालते ही उसका तापमान बता देता है। यह गैजेट मोबाइल एप के आधार पर काम करता है। आपको कितने तापमान वाली गर्म चाय/कॉफी पीनी उसकी सारी जानकारी आप अपने मोबाइल फोन में मौजूद सिप मॉनिटर एप में डाल दें यानी कितनी गर्म से कितने तापमान पर ठंडी होते ही वह आपको पीनी हैं।

रेडिसिप मॉनिटर जैसे-जैसे चाय/कॉफी का तामान होता है उसकी सूचना मोबाइल एप के आधार पर इसमें लगी लाइट्स के आधार पर देता है। इसमें चाय/कॉफी गर्म होने पर लाल लाइट, उससें कम ठंडी होने पर नीली लाइट तथा आपके चाहे गए तापमान पर ठंडी होते ही हरी लाइट जलती है। इसके अलावा मोबाइल फोन में भी मैसेज आ जाता है कि चाय/कॉफी आपके चाहे गए तापमान पर ठंडी हो चुकी है और आप उसें पी सकते हैं।

हालांकि रेडिसिप मॉनिटर अभी किकस्टार्टर के जरिए 20 डॉलर लगभग 1300 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद मार्केट में 500 यूनिट्स का एक बैच 25 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिक्री के लिए जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image