
Realme ने भारत में अपने दो नए एयर कंडीशनर (AC) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक ये नए कंवर्टेबल एयर कंडीशनर खास तौर पर इंडियन समर सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं। इस AC में अल्टर कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों की हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है। दावा यह भी किया गया है कि इस फीचर को लेकर बिजली बचत का दावा किया गया है। इन AC में ऑटोमेटिक क्लिनिंग सिस्टम है जो कि धूल आदि को फिल्टर करता है।
स्पेसिफिकेशन
Realme TechLife के इन AC साथ ड्राई, इको और तीन स्लीप मोड मिलते हैं। इसके अलावा इनमें ऑटो क्लिनिंग की भी सुविधा मिल रही है जो कि प्रत्येक 30 सेकेंड पर ऑन होता है और फिर अपने आप ऑफ हो जाता है। इसी में ब्लू फिन टेक्नोलॉजी भी है जो कि क्वाइल को पानी से बचाती है। इसमें पावर सेविंग के लिए 40, 60, 80 और 110 फीसदी के विकल्प मिलेंगे। ये एसी 55 डिग्री टेम्परेचर पर भी काम करते हैं। इस एसी में हीट ट्रांसफर के लिए 100 प्रसेंट कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
कीमत और उपलब्धता
Realme TechLife AC के 1 टन मॉडल की कीमत 27,790 रुपये जबकि इसके 1.5 टन मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल के साथ 4-स्टार की रेटिंग है। इसके अलावा 1.5 टन मॉडल के 5 स्टार रेटिंग मॉडल की कीमत 32,990 रुपये है। आपक इन्हें फ्लिकार्ट से खरीद सकते हैं। प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर कुछ अच्छे ऑफर्स आपको मिल जायेंगे इसके अलावा आप महज 1,747 रुपये की EMI पर भी इन्हें घर ला सकते हैं।
Published on:
13 Apr 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
