
Reliance Jio Fiber offer
नई दिल्ल: Reliance JioFiber यूजर्स को अगर घर से काम करने पर डेटा कम पड़ रहा है तो कंंपनी के 199 रुपये वाल प्लान को रीचार्ज करवा सकते हैं। इस प्लान में 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें 1TB यानी 1,024GB डाटा का लाभ मिलता है। बता दें कि जियो फाइबर को पिछले साल सितंबर में व्यावसायिक तौर पर रोल आउट किया गया था। इसके मंथली प्लान की कीमत 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये तक है, जिसमें यूजर्स को 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड में डाटा का लाभ मिलता है।
199 रुपये वाले एड ऑन प्लान की खासियत है कि इसमें यूजर्स को वही डेटा स्पीड मिलती है जो उसके मंथली प्लान के साथ ऑफर किया जाता है। जैसे- अगर यूजर नने 699 रुपये वाला बेसिक प्लान लिया है और इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है और 200GB डेटा लिमिट है तो एड ऑन प्लान को लेने पर यूजर्स को 200GB के अतिरिक्त 1,024GB डेटा 100Mbps की स्पीड के साथ ही मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी के सिल्वर प्लान की मासिक कीमत 849 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड और कुल 2400 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आप साल भर के लिए सिल्वर प्लान लेते हैं तो कुल 10,188 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप मुफ्त में जियो होम गेटवे, 4K सेट-टॉप बॉक्स और OTT ऐप्स के सालाना सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
गोल्ड प्लान की मासिक कीमत 1,299 रुपये है। साल भर के लिए आपको 31,176 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स को इस प्लान में 250mbps की स्पीड के साथ कुल 12000 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ 24 इंच का HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा।
Published on:
13 Apr 2020 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
