नई दिल्ली: जर्मन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Telefunken ने भारत में TFK32S- 80cm (32) HD Ready ‘Smart LED TV’ और TFK32N 80cm (32) HD Ready ‘LED TV’ लॉन्च किया है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 9,999 रुपये है। ग्राहक टीवी को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। कंपनी Smart TV के साथ एक साल की वारंटी भी दे रही है। मूवी बॉक्स में फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में 7000 से अधिक फिल्में फ्री में देख सकेंगे। साथ ही ई-शेयर एप के जरिए अपने स्मार्टफोन का एयर-माउस बना सकते हैं। दोनों ही टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स और 1 ऑप्टिकल आउटपुट दिया गया है, जो हाई एंड साउंड सिस्टम से जोड़ते हैं।