
Samsung Smart Utsav
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान निर्माता कंपनी सैमसंग ने भी त्यौंहारी सीजन में अपने प्रोडक्ट्स की जमकर सेल करने की ठान ली है। इसके लिए कंपनी ने अपना Smart Utsav सेल आॅफर शुरू किया है जो ग्राहकों के लिए बेहद फायदे वाला रहने वाला है। इसमें सैमसंग के प्रोडक्ट्स खरीदने पर ग्राहकों को कई तरह के खास ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें गैलेक्सी स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, एसी और वाशिंग मशीन आदिपर बंपर डिस्काउंट आॅफर दिए जा रहे हैं। साथ ही ओएलईडी टीवी लेने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस8 प्लस प्रीमियम स्मार्टफोन जीतने का मौका भी मिल रहा है।
22 अक्टूबर तक है आॅफर
ग्राहक सैमसंग के बंपर डिस्काउंट ऑफर का फायदा 22 अक्टूबर 2017 तक उठा सकते हैं। फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ सेल शुरू कर दी है। ऐसे में इस सीजन में सैमसंग ने भी अपने प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट्स, वॉरंटी और आॅफर्स के साथ उतारे हैं।
सैमसंग Smart Utsav के ऑफर्स
इसमें सलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर Flexi EMI Scheme, Long Term Tenure schemes और Zero down payment schemes जैसे आॅफर्स हैं। इसके अलावा सैमसंग प्रोडक्ट SBI डेबिट कार्ड से लेने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। साथ ही SBI के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ऑप्शन सलेक्ट करने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक और दिया जाएगा। इनके अलावा ग्राहकों को गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन जीतने का मौका भी है।
होमएप्लायंस लेने पर आॅफर
सैमसंग ने अपनी इस सेल में से कोई भी बढ़ा होम अपलाइंस प्रोडक्ट् लेने पर ग्राहकों को Galaxy S8+, Galaxy J5 Prime, J2 Pro स्मार्टफोन फ्री जीतने का मौका दिया है।
टेलीविजन लेने पर आॅफर
सैमसंग की QLED टीवी लेने पर ग्राहकों को Galaxy S8 Plus (128जीबी) स्मार्टफोन फ्री दिया जा सकत है। इसके साथ ही इस टीवी पर स्टाइलिश नो-गैप वॉल माउंट 10,000 रुपए और 10 साल के लिए No Screen Burn-in वॉरंटी भी है। सैमसंग के UHD TV और Curved TV के प्रीमियम सेगमेंट में 23,990 रुपए कीमत वाला साउंडबार फ्री दिया जा रहा है। इनके साथ 2.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर फ्री, 2 साल की वारंटी, 2 महीने तक के लिए एयरटेल डिजीटल टीवी, डीश टीवी और SunDirect के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव लेने पर आॅफर
सैमसंग साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर लेने पर आपको Galaxy J5 Prime या Galaxy J2 Pro फ्री दिया जा सकता है। इसके माइक्रोवेव के साथ Borosil Tea Set दिया जाएगा। वहीं, Convection ovens के साथ cooking kit मिलेगा। सैमसंग Convection ovens पर अतिरिक्त 4 साल Magnetron वॉरंटी मिलेगी।
वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर लेने पर आॅफर
सैमसंग AddWash और FlexWash वॉशिंग मशीन लेने पर Galaxy J5 Prime फ्री दिया जा रहा है। साथ ही कुछ चुनिंदा वॉशिंग मशीन पर कैशबैक आॅफर भी है। इसके अलावा सैमसंग की ओर से फ्री में एयर कंडीशनर या अतिरिक्त वारंटी या 5,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
Published on:
20 Sept 2017 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
