
AI से बनाई गई तस्वीर
भारत में स्मार्ट टीवी का बाजार अब काफी बड़ा हो गया है। लगातार नए-नए प्लेयर्स भी मार्केट में एंट्री कर रहे हैं। इसी रेस में घरेलू कंपनी SENS ने भी अपने नए स्मार्ट टीवी की रेंज को लॉन्च किया है। भी SENS उत्पादों की तरह, टेलीविज़न भी भारत और USA के बाहर स्थित इन-हाउस टीमों द्वारा डिज़ाइन किए गए हैं। SENS ने नए स्मार्ट टीवी का नाम प्रसिद्ध कलाकारों के नाम पर रखा है। कंपनी के नए स्मार्ट टीवी डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी आगे हैं। आइये जानते हैं कंपनी के नए टीवी की रेंज के बारे में और साथ ही बात करते हैं इनकी कीमत से लेकर उपलब्धता और फीचर्स के बारे में...
Dwinci 55 और 65 इंच QLED Google TV
Dwinci 55 और 65 इंच QLED गूगल टीवी उनलोगों के लिए डिजाइन किये गये हैं जोकि घर पर ही सिनेमा हॉल का मज़ा लेना चाहते हैं। ये टीवी LumiSENS पैनल पर बेस्ड हैं। इनका बेज़ेल लैस डिजाइन और डॉल्बी विज़न ग्राहकों को टीवी देखने के अनुभव को बेहतर करेगा। ऑडियो के लिए इनमें 20W के स्पीकर्स दिए हैं। इनमें सभी Apps सपोर्ट करती हैं। कीमत की बात करें तो Dwinci 55 इंच मॉडल की कीमत 33,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है।
Pikaso 50 और 55 4K UHD Android TV
एक मीडियम रूम के लिए Pikaso 50 और 55 4K UHD Android TV बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। ऑडियो के लिए इनमें 20W के स्पीकर्स दिए हैं। इनमें सभी Apps सपोर्ट करती हैं। कीमत की बात करें तो Pikaso 50 इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। कंपनी का दावा है इन टीवी में बेहतर ऑडियो और साउंड क्वालिटी मिलेगी।
Updated on:
04 Jul 2025 04:52 pm
Published on:
17 Dec 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
