18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में 65 इंच का 4K स्मार्ट LED TV लॉन्च, आवाज से होगा ऑपरेट

शिंको इंडिया ने भारत में अपना नया 4K स्मार्ट LED TV किया लॉन्च। इस स्मार्ट TV की साइज 65 इंच है। TV को बोलकर भी कर सकते हैं ऑपरेट।

2 min read
Google source verification
smart tv

भारत में 65 इंच का 4K स्मार्ट LED TV लॉन्च, बोलकर टीवी को कर सकते हैं ऑपरेट

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी कंपनी ने शिंको इंडिया ने भारत में अपना नया 4K स्मार्ट LED TV लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी की साइज 65 इंच है और इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फिलहाल रिटेल स्टोर पर इसकी कब से सेल शुरू होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Airtel, Vodafone-Idea यूजर्स को बड़ा झटका, रोमिंग कॉल के लिए देने होंगे अधिक पैसे

शिंको इंडिया के 4K स्मार्ट LED TV की खासियत है कि इसमें वॉयस रिकॉग्निशन भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप टीवी को बोलकर भी ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी को अपने मोबाइल फोन से भी कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए फोन में Sensy ऐप डाउनलोड करना होगा।

4K स्मार्ट LED TV की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 59,990 रुपये में पेश किया है। स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 20 वाट के दो स्पीकर्स, ब्लूटूथ, 3HDMI,2 यूएसबी, इथरनेट और एंड्रॉयड नूगट 7.0 जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कई ऐप्स दिए गए हैं और अगर ऐप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें- JIO के इस प्लान में मिलेगी 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि हाल ही में शाओमी ने भारत में MI LED TV 4A Pro 32-inch स्मार्ट टीवी पेश किया है और इसकी खासियत है कि इसमें YouTube, गूगल असिस्टेंट और Chromebook जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही 700 से ज्यादा कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा HD डिस्प्ले और 20W स्पीकर भी दिया गया है। साथ ही स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 2.4GHz Wi-Fi, 2 USB 2.0 ports और 3 HDMI ports और 1 Ethernet port दिया गया है।