22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनी ने लॉन्च किए एक्सआर एक्स90 एल स्मार्ट टीवी, यहां जाने कीमत और फीचर्स

Sony Bravia XR X90L Smart TV : नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि सोनी ने Sony Bravia XR X90L भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसकी कीमत देश में 1,39,990 रुपए से शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
Sony Bravia XR X90L Smart TV

Sony Bravia XR X90L Smart TV

Sony Bravia XR X90L Smart TV : नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि सोनी ने Sony Bravia XR X90L भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसकी कीमत देश में 1,39,990 रुपए से शुरू होगी। यह एक हाई-एंड स्मार्ट टीवी है जो कंपनी के ब्राविया एक्सआर सीरीज का हिस्सा है। ये टीवी एक उन्नत एलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।

ब्राविया एक्सआर एक्स90एल टीवी में सोनी का एक्सआर कॉग्निटिव प्रोसेसर हैए जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का काम करता है। इस टीवी की परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी को ऑप्टिमाइज किया जाता है। एक्सआर कॉग्निटिव प्रोसेसर एक बहुत शक्तिशाली प्रोसेसर है जो टीवी के अपस्केलिंगए कलर एन्हांसमेंट, मोशन हैंडलिंग जैसे फीचर्स में मदद करता है।

सोनी ब्राविआ एक्सआरएक्स 90एल की कीमत
सोनी ब्राविआ एक्सआरएक्स 90 एल सीरीज अलग-अलग साइज में उपलब्ध है। 55-इंच ब्राविआ एक्सआरएक्स 90 एल मॉडल की कीमत 1,39,990 रुपए है, जबकि 65-इंच ब्राविआ एक्सआरएक्स 90 एल मॉडल की कीमत 1,79,990 रुपए है। ये दोनों अब भारत में सोनी के स्टोर से के खरीदे जा सकते हैं, जिसमें सोनी सेंटर स्टोर प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और मुख्य ऑनलाइन रिटेलर्स शामिल हैं। इसका तीसरा वर्जन 75-इंच ब्राविआ एक्सआरएक्स 90 एल अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इसे आने वाले समय में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

सोनी ब्राविआ एक्सआरएक्स 90 एल मॉडल की विशेषताएं-

टीवी में एक एचडीआर (हाई डायनामिक रेंज) डिस्प्ले है, जो हाई कंट्रास्ट अनुपात और ज्वलंत रंगों के साथ बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है। एचडीआर के साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर10 सपोर्ट भी है, जिसे आप संगत कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट है, जैसे आप अगली पीढ़ी के गेमिंग कंसोल जैसे PlayStation 5 और Xbox सीरीज X के साथ हाई-रिफ्रेश रेट और लो-लेटेंसी गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, टीवी में यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, बिल्ट-इन वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। Sony Bravia XR X90L में स्लीक डिज़ाइन है और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी है। इसे बेज़ल-लेस डिज़ाइन और स्लिम प्रोफ़ाइल से आपको देखने का शानदार अनुभव मिलता है। कुल मिलाकर, Sony Bravia XR X90L एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्ट टीवी है जो AI-पावर्ड प्रोसेसिंग, ॥ष्ठक्र डिस्प्ले, स्मार्ट फीचर्स और गेमिंग क्षमताओं के साथ आता है। ये टीवी आपको प्रीमियम मनोरंजन अनुभव प्रदान करता है।