14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़े धोने के साथ मोटापा भी कम करेगी ये बाइक

यह एक स्टेशनरी बाइक है जिससे कपड़े आसानी से धोने के साथ मोटापा भी कम किया जा सकता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 04, 2016

washing machine bike

washing machine bike

नई दिल्ली। अब ऐसी बाइक भी आ चुकी है जो आपके कपड़े धोने समेत आपका मोटापा भी कर सकती है। जिन्हे कपड़े धोने का काम बहुत तनावपूर्ण लगता है। कपडे धोने के काम से बचने के लिए लोगो के पास बहुत से बहाने होते है। लेकिन इस बाइक से कपड़े धाने के साथ-साथ एक्सारसाइज भी होगी जिससें बोरियत बिल्कुल भी महसूस नहीं होगीञ।

चीन के छात्रों ने बनाया
इस काम के तनाव को चीन के कॉलेज छात्रों ने कम किया है। छात्रों ने एक ऐसी स्टेशनरी बाइक को बनाया हैं जिससे आप अपने सारे कपडे आसानी से धो सकते है। यह बाइक कपडे धोने के साथ आपको आराम भी देगी।


अपने आप होती है बिजली पैदा
इस अनोखी संरचना का नाम बाइक वाशिंग मशीन है। जब भी इस बाइक का इस्तेमाल करेंगे तो इसमें पैडल मारना पड़ेगा और पैडल मारने से इसका ड्रम घूमेगा। ड्रम घूमने से ज्यादा बिजली पैदा होगी। बिजली का उपयोग डिस्प्ले स्क्रीन के लिए किया जाएगा।

एकसाथ कई सारे काम
यह बाइक वाशिंग मशीन लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है। इस वाशिंग मशीन से बहुत से काम कर सकते है

ये भी पढ़ें

image