Published: May 09, 2023 01:14:43 pm
Bani Kalra
Syska: नार्मल फैन की तुलना में BLDC फैन 50% बिजली कम होगी खर्च। लेकिन इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। अब अगर आप भी एक ऐसा ही सीलिंग फैन खरीदने का विचार कर रहे, तो हम आपको SYSKA एक ऐसे फैन के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन में बेहतर है बल्कि 5 स्टार रेटिंग के साथ भी यह आता है।
Syska effecta SRR 1500 FAN: अक्सर आपने BLDC FAN के बारे में सुना होगा...आजकल ये फैन्स काफी चलन में हैं क्योंकि इनमें न सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि डिजाइन में भी ये काफी स्टाइलिश होते हैं... BLDC का फुल फॉर्म Brushless Direct-Current motors convert.. BLDC फैन में DC मोटर होती है, जिसके Stator और Rotor के बीच में कोई ब्रश नहीं होता है। ख़ास बात यह है कि नार्मल फैन की तुलना में BLDC फैन 50% बिजली कम होगी खर्च। लेकिन इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।
अब अगर आप भी एक ऐसा ही सीलिंग फैन खरीदने का विचार कर रहे, तो हम आपको SYSKA एक ऐसे फैन के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन में बेहतर है बल्कि 5 स्टार रेटिंग के साथ भी यह आता है। इसके अलावा बहुत कुछ आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा।