
Tata Sky ने 49 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4 नए पैक किए पेश, यहां जानें सबकुछ
नई दिल्ली: डायरेक्ट टू होम ( DTH ) सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने अपने चार नए ब्रॉडकास्ट पैक्स को भारतीय सब्सक्राइबर्स के लिए पेश कर दिया है। इनमें पहले पैक की शुरुआती कीमत 49 रुपये है। कंपनी ने अपने ये चार नए पैक ख़ास तौर पर बंगाली दर्शकों के लिए उपलब्ध कराएं हैं। यह चारो पैक स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक के नाम के साथ आते हैं।
कंपनी के सबसे सस्ते पैक की कीमत 49 रुपये है जो टैक्स के बाद (58 रुपये) का पड़ेगा। इस कीमत में आपको 14 एसडी चैनल्स मिलेंगे। इनमें नेशनल ज्योग्राफिक, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट 2 और स्टार स्पोर्ट 3 जैसे चैनल्स शामिल हैं। कंपनी का दूसरा स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक भी इसकी कीमत के साथ आता है। इस पैक में भी 14 एसडी चैनल्स दिए जा रहे हैं। लेकिन इस पैक में आपको स्टार स्पोर्टस 1 हिंदी और स्टार स्पोर्टस 1 बंगला दोनों मिलेगा।
स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक की कीमत 79 रुपये है जो टैक्स के बाद आपको (94 रुपये) का पड़ेगा। कंपनी का यह पैक 17 चैनल्स के साथ आता है। इनमें फॉक्स लाइफ, नेट जियो वाइल्ड, नेशनल ज्योग्राफिक, स्टार गोल्ड सेलेक्ट, स्टार स्पोर्टस 1, स्टार स्पोर्टस 2, स्टार स्पोर्टस 3, स्टार स्पोर्टस 1 बंगला जैसे चैनल्स शामिल हैं। कंपनी के आखिरी स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक की कीमत 101 रुपये है। इस पैक में कंपनी कुल 21 चैनल्स ऑफर कर रही है।
Published on:
22 May 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
