
Thomson Android Smart TV launch, Sale on 6 August in India
नई दिल्ली। जर्मन कंपनी Thomson ने Oath Pro सीरीज के तहत 50 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज Android Smart TV लॉन्च किया है। इससे पहले 43इंच, 55 इंच और 65इंच मॉडल को पेश किया जा चुका है। नए मॉडल 50 इंच की कीमत 28,999 रुपये रखी गयी है और 75 इंच वाले स्मार्ट टीवी की की कीमत 99,999 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने Thomson 9A Series और 9R मेक इन इंडिया लाइसेंस्ड एंड्रॉइड टीवी को भी लॉन्च किया है। इन सभी स्मार्ट टीवी की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 6 अगस्त से शुरू होगी।
Thomson 9A Series की कीमत
Thomson 9A सीरीज के HD PATH 32 इंच , 40 इंच और 43 इंच मॉडल्स की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये, 16,499 रुपये और 19,999 रुपये रखी गयी है। वहीं Thomson 9A बेजल लेस टीवी के 32 इंच मॉडल की कीमत 11,499 रुपये रखी गयी है। Thomson 9R सीरीज के 4K PATH सीरीज के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल्स की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये, 25,999 रुपये और 29,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स
इस नए स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंस के जरिए कोरोनावायरस के लेटेस्ट अपडेट्स, फूड डिलीवरी, ऑनलाइन लर्निंग, म्यूजिक स्ट्रीमिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi, HDMI और USB पोर्ट्स मौजूद है। इसके अलावा इसमें आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं Oath Pro सीरीज में गूगल वॉयस असिस्टेंस, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन्स रिमोट में दिए गए हैं। साथ ही पहले से कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मौजूद है।
Published on:
01 Aug 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
