
juicer
नई दिल्ली: गर्मी अपनी चरमसीमा पर है और इस मौसम में अपने स्वास्थ्य और खानपान के साथ कोई भी समझौता भारी पड़ सकता है। इसलिए बिना किसी संदेह के ये सही समय है कि आप अपने किचन के लिए स्मार्ट गैजेट लाएं और स्वस्थ खाना खाकर निरोग रहें। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट किचन गैजेट के बारे में बताते हैं जो आपको पूरी गर्मी स्वस्थ और तरोताजा रखेगा।
पोर्टेबल USB इलेक्ट्रिक मिक्सी की ऑनलाइन साइट Snapdeal पर कीमत 1500 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस स्मार्ट गैजेट को मात्र 795 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी मदद से आप फ्रूट जूस बना सकते हैं।
कोकोनट स्क्रैपर की मदद से आप आसानी से नारियल का बुरादा निकाला सकते हैं। इसको snapdeal पर डिस्काउंट के साथ 304 में बेचा जा रहा है, जबकि 435 रुपये है।
मैन्युअल जूसर को भी 185 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसके snapdeal की साइट से खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 999 रुपये है।
ज्यादातर लोगों को पाइनएप्पल खाना या उसका जूस पीना पसंद होता है लेकिन उसे काटे के डर से लेना पसंद नहीं करते हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पाइनएप्पल ग्रेटर को 312 में खरीद सकते हैं और आसानी से मिनटों में जूस तैयार कर सकते हैं।
गर्मी में हर किसी को शरबत पीना पसंद होता है लेकिन बनाने के डर से भागते है तो अब शरबत बनाने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि हैण्ड शरबत ब्लेंडर को अपने किचन का हिस्सा बनाएं और मिनटों में शरबत तैयार करें। इसकी कीमत 649 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 249 में बेचा जा रहा है।
Published on:
29 May 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
