25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूल-मिट्टी का नहीं होता कोई असर, ये हैं सबसे सस्ते Anti-Dust Ceiling Fans, 1299 रुपये में लायें घर

यहां हम आपको कुछ किफायती Ceiling Fans की जानकारी दे रहे हैं जिन पर धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होता

2 min read
Google source verification
anti_dust_ceiling_fans.jpg

Anti Dust Ceiling Fans

गर्मी, बारिश और उमस, ये एक ऐसा मौसम होता है जोकि काफी परेशान भी करती है, कमरा काफी चिपचिपा हो जाता है। कूलर और AC अपनी-अपनी जगह काम कर रहे हैं लेकिन सीलिंग फैन (Dust Ceiling Fan) का रोल भी काफी अहम होता है। बदलते मौसम में धूल-मिटटी की भी समस्या काफी रहती है हमारे देश में और ये सबसे ज्यादा घर में लगे पंखों पर भी चिपकती है और बाद में आसानी से हटती नहीं है।अब ऐसे में मार्केट में एंटी डस्ट सीलिंग फैन आ गये हैं और ये न सिर्फ किफायती दाम में हैं बल्कि परफॉरमेंस में भी निराश नहीं होने देते। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे हैं


V-Guard Anti-dust Ceiling Fan
कीमत:2889 रुपये

V-Guard एक अच्छा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है जोकि अब Ceiling Fan सेगमेंट में भी एंट्री कर चुका है। यह 1200mm स्वीप साइज, 240 सीएमएम एयर डिलीवरी और 400 आरपीएम हाई स्पीड के साथ आता है। खास बात यह है कि यह मॉडल एंटी डस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसकी वजह से इस पर धूल मिट्टी का भी कोई असर नहीं होता और आप इसे बिना क्लीन किये काफी दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका डिजाइन स्टाइलिश और जोकि आपके कमरे को बेहतर लुक देने में मदद करता है। यह 100 % Copper Motor से लैस है जिसकी मदद से इसकी लाइफ ज्याद बढ़ जाती है और और साथ परफॉरमेंस में भी कोई कमी नहीं आती। आप इस मॉडल को Amazon से खरीद सकते हैं इसकी कीमत 2889 रुपये है और यह आपको 3 साल की वारंटी के साथ मिलेगा।

Crompton Anti Dust Ceiling Fan
कीमत: 2,449 रुपये

Crompton ब्रांड के प्रोडक्ट क्वालिटी और डिज़ाइन के लिए पॉपुलर हैं। आप कंपनी का Anti-dust Ceiling Fan चुन सकते हैं। इस फैन की खास बात यह है कि यह 55W Motor के साथ आता है और यह 1200 mm स्वीप साइज के साथ है। इसका डिजाइन स्टाइलिश और यह आपके कमरे को अच्छा लुक देने में मदद करता है। आप इस मॉडल को सिल्वर ब्लू कलर में Amazon से 1,749 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं और इस पर 2 साल की वारंटी मिल रही है। यह आपको एंटी डस्ट कोटिंग के साथ मिलता है जिससे इसमें डस्ट कम जमती है और आपको बार-बार इसे क्लीन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।


Candes Anti-dust Ceiling Fan
कीमत:1,299 रुपये

Candes ब्रांड का Lynx High Speed Anti-dust Decorative एंटी डस्ट सीलिंग फैन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह मॉडल आपको ‎50W की क्षमता के साथ मिलता है। बात करें डिज़ाइन की तो यह मॉडल आपको एलिगेंट डिज़ाइन, मैटेलिक फिनिश और रिच लुक के साथ मिल जाएगा।इसमें आपको 1200mm स्वीप साइज, 230 सीएमएम एयर डिलीवरी और 400rpm हाई स्पीड मिल जाती है जो आपका पूरा रूम कवर करती है। यह आपको एंटी डस्ट कोटिंग के साथ मिलता है जिससे इसमें डस्ट कम जमती है और आपको बार-बार इसे क्लीन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप इस मॉडल को सिल्वर ब्लू कलर में ऑनलाइन 1,749 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा यह 5 स्टार रेटिंग से भी लैस भी है।