16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का पहला AC की तरह दीवार पर फिट होने वाला Air Cooler, मात्र 692 रुपये की EMI पर घर ले आयें

अब तक आपने स्टैंड या टेबल पर रखने वाले एयर कूलर देखें हैं लेकिन Symphony ने वर्ड का पहला wall mounted एयर कूलर मार्केट में पेश किया है । यह कूलर Split AC की तरह दीवार पर फिट होता है

2 min read
Google source verification
ac_cooler_1.jpg

ajmer

गर्मी के इस मौसम में एयर कूलर्स (Air cooler) की मांग तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि AC अभी भी सबकी पहुंच में नहीं है। इस समय मार्केट में एक से बढ़कर एक कूलर आपको मिल जायेंगे जोकि अपने इनोवेशन से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। ये कूलर आपके कमरे के हिसाब से डिजाइन किये जाते हैं। अब तक आपने स्टैंड या टेबल पर रखने वाले एयर कूलर देखें हैं लेकिन Symphony ने वर्ड का पहला wall mounted एयर कूलर मार्केट में पेश किया है । यह कूलर Split AC की तरह दीवार पर फिट होता है और ठीक AC वाला फील देता है। पहली नज़र में आप धोखा खा सकते हैं कि यह कूलर है या कोई एयर कंडीशनर है। आइये जानते हैं इस कूलर की कीमत और इसके फीचर्स...

ये हैं खास फीचर्स

इस कूलर की खास बात यह है कि अगर इसमें पानी खाली हो जायेगा तो यह अलार्म के जरिये आपको बता देगा। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लीन फीचर भी मिलता है और यह अशुद्ध पानी को हटा देता है और कूलर की स्वच्छता बनाए रखता है। यह कूलर आसपास के क्षेत्र में हवा को प्रसारित करने के लिए नमी को रोकता है और ठंडी हवा का प्रवाह बनाए रखता है। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है और रिमोट में 10 घंटे की टाइमर क्षमता है।

कीमत और ऑफर्स

इस कूलर की क्षमता 15 लीटर की है और यह 200 Sq Ft तक के आकार वाले कमरे के लिए आदर्श है। इसमें ऑटोमैटिक हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्विंग, साइलेंट/टर्बो मोड फीचर्स मिलते हैं। कीमत की बात करें तो अमेजन इंडिया पर आप Symphony wall mounted air cooler को 14,699 रुपये में खरीद सकते हैं, खास बात यह है कि इस पर 692 रुपये से EMI शुरू हो रही है, यानी अब इस कूलर को आप आसानी से खरीद सकते हैं।