24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali with Mi सेल शुरू, 11,499 रुपये में बेचा जा रहा है Mi Smart TV

भारत में Diwali with Mi सेल शुरू 11,499 रुपये में बेचा जा रहा है Mi TV 4C Pro 32 इंच

less than 1 minute read
Google source verification
Mi TV

10,000 रुपये सस्ता हुआ 50-इंच वाला Mi LED TV 4 PRO, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: शाओमी ने भारत में Diwali with Mi सेल का आयोजन किया है जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान एमआई स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में Mi TV 4A Pro 43 इंच को 22,999 रुपये की बजाय 20,999 रुपये और Mi TV 4C Pro 32 इंच की कीमत 13,999 रुपये से घटकर 11,499 रुपये कर दी गयी है। इसके अलावा शाओमी Mi TV खरीदने वाले ग्राहकों को 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर एक्सटेंडेड वॉरंटी भी मिलेगी।

Mi TV 4C Pro 32-inch

इस स्मार्ट टीवी में HD रिज़ॉल्यूशन (1366x768 पिक्सल) एलईडी पैनल है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके अवाला इसमें डीटीएस एचडी ट्यूनिंग के साथ 10 वाट के दो स्पीकर दिए गए हैं। रिमोट में माइक्रोफोन है और ये Google वॉयस सर्च फीचर से लैस है। इसमें गूगल प्ले की मदद से आप अतिरिक्त ऐप्स और अन्य सर्विस को अपने टीवी के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio को टक्कर देगा Airtel का ये नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा हर दिन 3GB डेटा

Mi TV 4A Pro 43-inch

इसका डिस्प्ले 1920x1080 फुल एचडी पैनल है जिसमें 60MHz रिफ्रेश रेट के साथ वाइड-व्यूइंग ऐंगल दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसमें 20W स्पीकर दिए गए हैं और लेटेस्ट ओएस मिलता है। स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसमें YouTube, गूगल असिस्टेंट और Chromebook जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही 700 से ज्यादा कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 2.4GHz Wi-Fi, 2 USB 2.0 ports और 3 HDMI ports और 1 Ethernet port दिया गया है।