16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम अप्लाएंसेज

वीडियो: Xiaomi ने MIJIA ब्रांड के तहत नया प्रोजेक्टर किया लॉन्च

xiaomi ने MIJIA ब्रांड के तहत नया प्रोजेक्टर लॉन्च किया है और इसकी कीमत करीब 42,200 रुपए रखी गई। चीन में इसकी बिक्री 1 जून होगी।

Google source verification

xiaomi ने MIJIA ब्रांड के तहत नया प्रोजेक्टर लॉन्च किया है और इसकी कीमत करीब 42,200 रुपए रखी गई। चीन में इसकी बिक्री 1 जून होगी। फीचर की बात करें तो यह 40 से 120 इंच के स्क्रीन साइज पर चीजों को प्रोजेक्ट करेगा। इतना ही नहीं यह तीन मीटर की दूरी से भी स्क्रीन पर चीजों को प्रोजेक्ट कर सकेगा। वहीं इसमें मैक्सीमम ब्राइटनेस 800 ANSI lumens है और इसमें 20 लाख रिफलेक्टिव लेसिस है। कंपनी का दावा- प्रोजेक्टर की सेल्फ लाइफ 10 साल है।