24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, आज ही लें फायदा

Xiaomi Redmi 6 Pro और 32-इंच व 49-इंच Mi TV 4 Pro मॉडल्स को आज सेल के लिए Amazon इंडिया पर लगाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
xiaomi

Xiaomi के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा जबरजस्त डिस्काउंट, आज ही लें फायद

नई दिल्ली:xiaomi redmi 6 pro और 32-इंच व 49-इंच Mi TV 4 Pro मॉडल्स को आज सेल के लिए Amazon इंडिया पर लगाया जाएगा। Redmi 6 Pro को ग्राहक दोपहर 12 बजे और Mi TV 4 Pro मॉडल्स को रात 9 बजे खरीद सकते हैं। दरअसर आज से अमेजन पर सेल शुरू हो गया है, जहां शाओमी के कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं इसमें Redmi Note 5 Pro भी शामिल है, जिसपर 2000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Redmi 6 Pro को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इन दोनों ही वेरिएंट पर 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही 4.5TB डाटा मिलेगा। इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। Redmi 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.84-इंच FHD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल्स का है। इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशयो दिया गया है और फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर चलता है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Mi TV 4A Pro में FHD+ डिस्प्ले पैनल और HDR है। इसमें Amlogic 64-bit क्वॉड कोर सीपीयू है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.5GHz, 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और माली -450 GPU है। यह टीवी AI वॉयस रिक्गनाइजेशन टूल्स के साथ है। इतना ही नहीं इसका रिमोट वॉयस सर्च के साथ आता है। वहीं टीवी में पहले से Youtube, Google Plya Music पहले से इंस्टॉल मिलेगा। साउंड के लिए 20W स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। टीवी में 3 HDMI ports, 2 USB ports, S/PDIF input, Bluetooth v4.2, Wi-Fi, और ईथरनेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। Mi LED TV 4A Pro के 32 इंच की कीमत 14,999 रुपये, 49-इंच वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 55 इंच वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इसपर कंपनी की तरफ से दो साल का वारंटी भी दिया जा रहा है।