scriptXiaomi स्मार्ट AC क्यों है बाकियों से अलग, खरीदने से पहले जानिए खासियत | Xiaomi smart AC qualities | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Xiaomi स्मार्ट AC क्यों है बाकियों से अलग, खरीदने से पहले जानिए खासियत

Xiaomi ने स्मार्ट एयर कंडीशन बनाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत कंपनी ने अपना पहला Xiaomi Mijia स्मार्ट AC लॉन्च किया है।

नई दिल्लीJul 28, 2018 / 02:35 pm

Pratima Tripathi

ac

Xiaomi स्मार्ट AC क्यों है बाकियों से अलग, खरीदने से पहले जानिए खासियत

नई दिल्ली: Xiaomi ने स्मार्ट एयर कंडीशन बनाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत कंपनी ने अपना पहला Xiaomi Mijia स्मार्ट AC लॉन्च किया है, जिसकी कीमत बाजार में मौजूद अन्य कंपनी की एसी की तुलना में बेहद कम है। Xiaomi स्मार्ट एसी की कीमत करीब 22,300 रुपए है और इसके साथ छह साल की वारंटी भी मिल रही है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Mi 8 SE के 128GB स्टोरेज वेरिएंट जल्द होगा सेल के लिए उपलब्ध

अगर एसी के फीचर्स की बात करें तो इसकी बॉडी बिल्ट एंटी-यूवी ABS पॉलिमर रिसाइन और मेट फिनिश है। इसके फ्रंट में एलईडी डिस्प्ले दिया गया है।इतना ही नहीं इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी है। कूलिंग की बात करें तो एसी 16m² – 21m² एरिया को कवर करेगा।
इसकी खसियत यह है कि यह ठंड में भी आपके काम आएगा, क्योंकि इसमें हीटर दिया गया है। जी हां इसमें 900W इलेक्ट्रिक हीटर है। बता दें कि Mi होम ऐप से इस स्मार्ट एसी के टेंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इस AC को रूम और ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल इसे सिर्फ सफेद रंग में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

10GB रैम के साथ आने वाला है Oppo का ये स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले फीचर्स व कीमत लीक

गौरतलब है कि mi ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite को लॉन्च किया गया है। Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) रखी गई है, जबकि Xiaomi Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) रखी गई है।

Home / Gadgets / Home Appliances / Xiaomi स्मार्ट AC क्यों है बाकियों से अलग, खरीदने से पहले जानिए खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो