19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi को होली धमाका! स्मार्टफोन से भी कम कीमत में उतारेगी स्मार्ट टीवी

Xiaomi Smart TV लेकर आ रही है जिसकी कीमत स्मार्टफोन से भी कम होगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 02, 2018

Xiaomi TV

चीन Xiaomi कंपनी ने हाल में ही दुनिया का सबसे पतला टीवी Mi LED TV4 भारत में लॉन्च किया था। इस टीवी को देश में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद कंपनी अब कई दूसरे टीवी भी भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल में ही एक टीवी का टीजर भी जारी किया है। इस ट्वीट में कंपनी ने लिखा कि एमआई फैंस, ये समय स्मार्टर, स्लिम और स्लीकर की ओर स्विच करने का है। कंपनी ने कहा है की समय #SwitchToSmart TV का है। अब जल्द ही टीवी की एक नई सीरिज भारतीय मार्केट में उतारी जा रही है।

Xiaomi TV

शाओमी के हाल ही में आए बेहद पतले टीवी को लॉन्चिंग के बाद शानदार रेस्पॉन्स मिला है। यह टीवी अपनी पहली सेल में ही महज 10 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। हालांकी कंपनी अभी इसकी दूसरी सेल के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। खबर है की यह कंपनी अब सस्ते रेंज का टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। नया Mi TV 4A स्मार्ट टीवी कंपनी 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी Mi TV 4A स्मार्ट टीवी की रेंज में 32 इंच और 43 इंच के दो टीवी लॉन्च करेगी। खबर है की 43 इंच वाले टीवी की कीमत 21,999 रुपए होगी। गौरतलब है कि चाइन में Mi TV 4A 32 इंच की कीमत 999 युआन लगभग 10500 रुपए है। जबकि 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,899 युआन लगभग 19,500 रुपए है। चीन में लॉन्च Mi TV 4A 32 इंच में 1 जीबी रैम और 4जीबी का स्टोरेज है। ये टीवी एंड्रॉयड पर आधारित एमआईयूआई टीवी पर काम करता है। वहीं Mi TV 4A 43 इंच में लगभग यहीं फीचर मौजूद हैं।