
अगर आप फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक का मज़ा लेना चाहते हैं तो साउंडबार आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए घरेलू कंपनी Zebronics ने भारत में अपना नया साउंडबार ZEB-Juke Bar 9750 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस नए साउंड बार में एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। यह प्रीमियम डिजाइन से लैस है। नए ZEB-Juke Bar 9750 Pro की कीमत 22,999 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। आइये जानते हैं इस नए साउंडबार के फीचर्स के बारे में...
525Watts का आउटपुट
नए Zebronics साउंड बार के साथ पांच ड्राइवर दिए गए हैं जिनमें तीन सामने और 2 पीछे की ओर हैं। इसमें 15.5cm का सब-वूफर भी है और डुअल वायरलेस कनेक्टिविटी है। ZEB-Juke Bar 9750 Pro के साथ Dolby Atmos और 525Watts का आउटपुट है। इसमें 5.1.2 चैनल ड्राइवर मिलता है। इस साउंडबार की मदद से आपको घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा मज़ा मिलेगा। इसके साथ बॉक्स में वॉल माउंट भी मिलेगी जिसकी मदद से आप इसे दीवार पर फिट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस नए साउंडबार में ब्लूटूथ v5.0, HDMI, ऑप्टिकल इन, USB और AUX का सपोर्ट मिला है।
इस मौके पर नए साउंडबार की लॉन्चिंग पर जेबरोनिक्स के सह-संस्थापक और निदेशक प्रदीप दोषी ने कहा, ‘दर्शकों में फिल्मों के प्रति हमेशा से विशेष आकर्षण रहा है और आधुनिक तकनीक के साथ मनोरंजन के तरीकों में भी बदलाव आए हैं। आज होम एंटरटेनमेन्ट सिस्टम बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। इस सेगमेन्ट में ऑडियो सिस्टम, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी के सफल लॉन्च के बाद अब हम वायरलेस सैटेलाईट वाला ज़ेब-जूक बार 9750 लेकर आए हैं। इसी के साथ हम डोल्बी एटमॉस साउण्डबार लॉन्च करने वाला भारत का पहला ब्राण्ड बन गए हैं।’
Published on:
24 Nov 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
