अंकज्योतिष के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- कामकाज के सिलसिले मे अतिव्यस्तता व बाहर रहने के कारण परिवार की अनदेखी किसी बड़ी मुसीबत को जन्म दे सकती है। स्वतंत्र कामकाज मे हानि हो सकती है।
अनुकूलता के लिए- एक जायफल अपने पास मे रखें।
अंक 02- कार्य को आजकल पर टालने की आदत से जमीनो के कामकाज मे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हाथ से निकल सकते है। संतानपक्ष का रूखा व्यवहार मन को वैदना पहुंचाएगा।
अनुकूलता के लिए- गरीबों में मिठाई का वितरण करें।
अंक 03- मन में उठी जिज्ञासा पुरी करने के चक्कर में अनजाने मे हुई गलती परेशानी खड़ी कर देगी। मित्रता आजमाए बिना भावुक होकर रूपयों के लेनदेन में नुकसान उठा सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- तामसिक भोजन से बचकर रहें।
अंक 04- युवाओं को भविष्य के प्रति मिल रही चुनौतियों का डटकर सामना करने से ही मनचाही मंजिल प्राप्त होगी। सुविचारों का आदान प्रदान चारों और आत्मीय प्रशंसा को बढ़ाएगा।
अनुकूलता के लिए- 5 प्रकार के फल देवी मंदिर मे चढ़ाएं।
अंक 05- सहयोगियों के मध्य कार्यविभाजन को लेकर चल रही उठापटक में अपने ऊपर एकतरफा निर्णय के आरोप लग सकते हैं। स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- श्वेत पुष्प की माला सरस्वती जी को अर्पित करें।
अंक 06- नौकरी पैशा व्यक्तियों को अतिरिक्त आमदनी के चक्कर मे अपने फर्ज से पीछे हटना महंगा पड़ सकता है। पारिवारिक मसलों मे बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप दिक्कत दे सकता है।
अनुकूलता के लिए- दोपहर पश्चात दूध-दही के सेवन से बचें।
अंक 07- व्यापार में जोखिम उठाते हुए नई योजना को हाथ में ले रहे हैं, तो बचने का प्रयास करें। व्यक्तिगत संबंध मे रंगीले व्यवहार को काबू मे रखते हुए बड़ा दिल लेकर चलना होगा।
अनुकूलता के लिए- श्रीकृष्ण के बीज मंत्र का जप करें।
अंक 08- अत्यधिक व्यसनो पर रोक न लगा पाने के कारण तन व धन दोनो से ही कोई बड़ा नुकसान उठा सकते हैं। समस्त कार्यो मे जिज्ञासु प्रवत्ति होने के फायदे मिलने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- पक्षियों का कलरव सुनकर भोजन ग्रहण करें।
अंक 09- नौकरी में होने वाले अदृष्य हमलों का पुरे जोश के साथ सामना करना होगा। युवाओं को नौकरी में घोर लापरवाही का खामियाजा पदावनती के रूप मे भुगतना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- किसी भी खराब वस्तु का उपयोग करने से बचें।