
साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 सितंबर 2023
मेष राशि
साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 सितंबर के अनुसार यह सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा है। इस सप्ताह मेष राशि के लोग अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में सफल होंगे। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी तो बहुत संभव है कि आने वाले सप्ताह में यह आपको मिल सकती है। लेकिन इस सप्ताह परिवार में जमीन जायदाद मामले में सावधान रहना होगा। इस सप्ताह परिजनों के लिए गिफ्ट्स या गैजेट्स खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने टीचर से बातचीत करनी होगी। सप्ताह के अंतिम दिनों में आपके खर्च बढ़ेंगे।
वृषभ राशि
साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 सितंबर के अनुसार इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का भाग्य कम ही साथ देगा। लेकिन मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं। वहां आपकी मुलाकात किसी खास इंसान से हो सकती है। आपकी माताजी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो आपको बातचीत से इसे सुलझाना होगा। किसी बात का इस सप्ताह आप बतंगड़ बना सकते हैं, जिससे परिवार में समस्या होगी। बिजनेस में आपकी योजना को सफलता मिलेगी और अच्छा इंप्रूवमेंट होगा। नौकरी में कार्यरत लोग छुट्टी लेकर अपना काम करने की योजना बनाएंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आय बढ़ाने वाला रहेगा। आप आय बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आप सफल होंगे। परिवार वालों के साथ आप भलाई का काम करेंगे तो वह इसे आपका स्वार्थ समझेंगे। इस सप्ताह आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है। आप आज अपने जीवनसाथी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, जिससे तनाव दूर हो जाएगा और किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।
कर्क राशि
साप्ताहिक राशिफल 4-10 सितंबर के अनुसार कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह वैसे तो अनुकूल है, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र से कुछ परेशानी आएगी। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करके सेहत से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं। आपको सजग रहना होगा, इससे आप काफी समस्याओं से आसानी से मुक्ति पा सकते हैं। किसी नई प्रॉपर्टी में निवेश के लिए यह समय अच्छा रहेगा, बिजनेस में आपका अच्छा समय आएगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
सिंह राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खर्च बढ़ाने वाला है, आप अपने बढ़ते खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। लेकिन आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना रहेगा। हालांकि कुछ समस्याओं को लेकर आप परेशान हैं तो उसके लिए आप माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपको समस्याओं का हल निकालने में मदद मिलेगी। सप्ताह के बीच में आपका किसी बात को लेकर जीवनसाथी से झगड़ा भी हो सकता है, लेकिन कार्य स्थल पर आपको अपने विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा।
कन्या राशि
साप्ताहिक राशिफल कन्या के अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन संबंधित मामलों में अच्छा रहेगा। इस सप्ताह कन्या राशि वाले अपने साथी के साथ किसी यात्रा की योजना बना सकते हैं, जो रोमांटिक रहेगी। आपको उनके और करीब आने की संभावना भी है। बिजनेस में आप किसी को साझेदार बनाने के लिए विचार कर सकते हैं। इस सप्ताह आप परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने की सोच सकते हैं। वहीं इसमें आपको सावधान रहना होगा, किसी दुर्घटना के होने का अंदेशा है। आपको इस सप्ताह अपने किसी मित्र से कोई मूल्यवान वस्तु प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए आप उनके शुक्रगुजार होंगे।
तुला राशि
साप्ताहिक राशिफल तुला के अनुसार इस राशि के जातक के लिए यह सप्ताह नौकरी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा, मन लगाकर काम करेंगे लेकिन आपको अपने घर में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वर्ना परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग इस सप्ताह अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आप करियर को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह तीर्थ यात्रा या अन्य किसी लंबी यात्रा का योग है। इस सप्ताह आपके रिश्तों में मजबूती आएगी। आपका साथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा, आपको एक दूसरे को अच्छे से समझने का मौका मिलेगा। यह सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, आप नौकरी में काबिलियत से वह सब कुछ पा सकते हैं, जो आप पाना चाहते हैं। आपकी आय बढ़ेगी, इससे घर में खुशियां आएंगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातक के लिए 4 से 10 सितंबर का सप्ताह खुशियां लेकर आने वाला है। पारिवारिक रिश्ते का तनाव दूर हो जाएगा। सभी एक दूसरे के साथ घुले-मिलेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। यदि आपने किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बनाई है तो इस सप्ताह योजना को अमलीजामा पहना सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर आज काफी हद तक व्यस्त रहेंगे, करियर में आज आपको तरक्की मिलेगी।
मकर राशि
साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 सितंबर के अनुसार मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह बिजनेस में लाभ मिलेगा। इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं और योजनाएं बनाई हैं तो उसको कार्यान्वित कर पाएंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं। पिताजी आपको किसी काम को करने की सलाह दे सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों का ट्रांसफर हो सकता है, जिसमें उनकी तरक्की भी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय आज आप सावधान रहें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए 4 से 10 सितंबर का सप्ताह अच्छा रहने वाला है। आपको जॉब का नया प्रस्ताव मिल सकता है। हालांकि इस सप्ताह आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। यदि किसी बात को लेकर दिक्कत आती है तो आपको उसे दूर करने का प्रयास करना होगा। इस समय आप खर्चो को लेकर परेशान रहेंगे, आपको इस पर नियंत्रण करने की कोशिश करनी चाहिए। इस सप्ताह संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। यदि धन की कमी का सामना कर रहे हैं तो आय बढ़ाने की कोशिश में सफल होंगे।
मीन राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 4 से 10 सितंबर का सप्ताह आपके लिए बेहद अच्छा है। इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को धन की कमी महसूस नहीं होगी और बिजनेस से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ होगा। जो लोग लव लाइफ में हैं, वे इस समय का आनंद उटाएंग और जो लोग शादीशुदा हैं वे खुशहाल दांपत्य जीवन बिताने में सफल होंगे। पार्टनर को कोई तोहफा दे सकते हैं। इस सप्ताह के मध्य में आपको काफी संघर्षों के बाद ही अपने आमदनी को लेकर राहत मिलेगी। खर्च भी आपके तेजी से बढ़ेंगे लेकिन नौकरी में अच्छे फल मिलेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।
Updated on:
05 Sept 2023 05:10 pm
Published on:
05 Sept 2023 05:09 pm

बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
