
साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal (9-15 January 2023): साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 9-15 january) संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह कुछ लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा तो कुछ लोगों को अपने कर्म पर ही भरोसा रखना होगा, वहीं कुछ लोगों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है, जबकि कुछ के लिए गुडलक जीवन को ही चमकाने वाली है। ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मकर और मीन राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह।
तुला राशिः Weekly Horoscope Tula इशारा कर रहा है कि यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए अधिक अच्छा रहने वाला है। यदि करियर या कारोबार से जुड़ा कोई कार्य पेंडिंग है तो इस सप्ताह उसके पूरा होने का योग है। हालांकि इस सप्ताह आलस्य से बचें वर्ना हाथ आ रहा मौक गंवा सकते हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए यह हफ्ता बेहद अच्छा है, इस हफ्ते कार्यक्षेत्र व घर में आपका सम्मान बढ़ेगा। हफ्ते के आखिरी दिनों में छोटी यात्रा का योग है, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक राशि: Saptahik Rashifal Vrishchik संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको समय ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा, अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो ध्यान दें। धन का लेनदेन सोच समझकर करें, सप्ताह के आखिरी दिनों में कामकाज का बोझ बढ़ सकता है। अतिरिक्त प्रयास करने होंगे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह सेहत का ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ेंः
धनु राशिः Dhanu Rashifal january यह सप्ताह धनु राशि के जातकों के सौभाग्य वाला है। इस सप्ताह धनु राशि वालों की किस्मत चमकेगी। इस सप्ताह कार्यस्थल पर सीनियर जूनियर का सहयोग मिलेगा, सप्ताह की शुरुआत में आप सम्मानित किए जा सकते हैं। व्यापार से जुड़े हैं तो बाजार में आपका दबदबा बढ़ेगा और लाभ मिलेगा। दांपत्यजीवन सुखमय बीतेगा, महिलाओं का समय पूजा पाठ में बीतेगा।
मकर राशि इस सप्ताहः Makar Rashifal This week में ज्योतिषी बता रहे हैं कि मकर राशि वालों को अल्पकालिक लाभ के चक्कर में दीर्घकालिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर या कार्यक्षेत्र में गलती होने पर उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। 9-15 January का सप्ताह भूमि भवन के विवाद कोर्ट से बाहर सुलझाने की सलाह दे रहा है। इस राशि वालों के लिए जल्दबाजी में लिया गया फैसला आर्थिक हानि की वजह बन सकता है। कारोबार के बीच घर परिवार के लिए समय निकालने की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ राशिः Weekly Horoscope Kumbh संकेत कर रहा है कि कुंभ राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह गुडलक वाला है। आत्मीय जनों की मदद से आप किसी बड़ी उलझन से निकल सकते हैं। प्रभावी व्यक्ति, परिजनों से सप्ताह की शुरुआत में कुंभ राशि वालों की बिजनेस विस्तार की योजना सफल रहेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को इस सप्ताह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम संबंध अनुकूल रहेगा। सप्ताह के आखिरी दिनों में करियर कारोबार के लिए की गी यात्रा सफल रहेगी।
मीन राशि (Meen rashi weekly Horoscope): धनु, कुंभ राशि के जातकों के साथ यह सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए भी अच्छा बीतेगा। आपका गुडलक सप्ताह की शुरुआत से ही असर दिखाएगा, इससे करियर और कारोबार दोनों क्षेत्रों से खुशखबरी मिलेगी। नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो बड़ी जगह से ऑफर मिल सकता है। वहीं मीन राशिफल यह भी बता रहा है कि व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। पहले के निवेश का बड़ा लाभ मिलेगा, लव पार्टनर के साथ रमणीय स्थान पर यात्रा का योग बन रहा है।
Updated on:
07 Jan 2023 05:11 pm
Published on:
07 Jan 2023 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
