16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बैठकों का दौर जारी

सोमवार रात मधुरमिलन गार्डन में तथा मंगलवार की रात रामगंज वार्ड स्थित मां नर्मदा मंदिर में की गई बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बैठकों का दौर जारी

सोहागपुर. श्री रामनवमीं का महापर्व सोहागपुर में जिले की सर्वश्रेष्ठ शोभायात्रा के लिए जाना जाता है। जिसकी तैयारी एक माह पूर्व बैठकों के रूप में प्रारंभ हो चुकी हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे एक बैठक मधुरमिलन गार्डन में की गई। बैठक में आयोजन समिति के सक्रिय सदस्यों ने आयोजन की रूपरेखा रामभक्तों के सामने रखी तथा अपेक्षा की है कि सभी रामभक्त 25 मार्च से प्रारंभ होने जा रही श्रीराम कथा में उपस्थित होंगे। इसके बाद एक अप्रैल की भगवा वाहन रैली व दो अप्रैल की भव्य व एतिहासिक श्री रामनवमीं शोभायात्रा में सभी की सहभागिता होगी। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठजन व सक्रिय युवा उपस्थित थे। इसके पूर्व रविवार को ग्रामीण क्षेत्र की एक बैठक ग्राम नगतरा में भी आयोजित की गई थी।

रामगंज व सरदार वार्ड में होगा भव्य स्वागत
मंगलवार की रात रामगंज वार्ड स्थित मां नर्मदा मंदिर में बैठक की गई। बैठक में तय किया गया कि होशंगाबाद मार्ग स्थित शिव-पार्वती प्राचीन पाषाण प्रतिमा मंदिर परिसर से आने वाले श्रीराम शोभायात्रा इन क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया जाएगा तथा सकल हिंदू समाज इस आयोजन में सहभागी होगा। बैठक में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों सहित वार्ड के वरिष्ठजन, युवा व बच्चे उपस्थित थे।