scriptDussehra: बढ़ती महंगाई ने “रावण” को भी नहीं छोड़ा, कद किया छोटा | Rising inflation reduced Ravana's stature | Patrika News
भोपाल

Dussehra: बढ़ती महंगाई ने “रावण” को भी नहीं छोड़ा, कद किया छोटा

निर्माण सामग्री में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी

भोपालOct 07, 2023 / 02:21 am

yashwant janoriya

बढ़ती महंगाई ने रावण का कद किया छोटा

दशहरा के लिए शहर में जगह-जगह कारीगर तैयार कर रहे हैं पुतले

भोपाल. इस बार तीज त्योहारों पर महंगाई हावी है। ऐसे में दशहरा पर्व पर बुराई के प्रतीक दहन होने वाले रावण के पुतलों पर भी महंगाई हावी हो गई है। इसे देखते हुए इस बार रावण का कद छोटा कर दिया है। पिछले सालों में अनेक स्थानों पर 65 से 70 फीट तक के रावण के पुतले भी तैयार होते थे, लेकिन इस बार कारीगर अधिकतम 51 और 30 फीट तक के पुतले तैयार कर रहे हैं।
कारीगरों का कहना है कि इस बार निर्माण सामग्री में काफी बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में पुतलों के दाम भी बढ़े हुए हैं, ऐसे में कई समिति वाले पुतलों की ऊंचाई कम करवा रहे हैं। दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के दशहरा मैदानों के साथ चौक-चौराहों, रहवासी कॉलोनियों के मैदानों में रावण, मेघनांद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके लिए शहर में जगह-जगह पुतलों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शहर के भेल, टीटी नगर दशहरा मैदान के पास, बांसखेड़ी अरेरा कॉलोनी, नीलबड़ सहित अन्य स्थानों पर पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। शहर में भोपाल के अलावा सीहोर, रायसेन, विदिशा सहित अन्य स्थानों के लिए भी पुतले पहुंचते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oiasn
0:00

Hindi News / Bhopal / Dussehra: बढ़ती महंगाई ने “रावण” को भी नहीं छोड़ा, कद किया छोटा

ट्रेंडिंग वीडियो