scriptराज्यपाल ने किया छात्रावास भवन का लोकार्पण, मोमेंटो में मिली यह खास चीज | anandiben patel governor mp visit in bankhedi hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

राज्यपाल ने किया छात्रावास भवन का लोकार्पण, मोमेंटो में मिली यह खास चीज

बनखेड़ी गोविंद नगर में की शिरकत

होशंगाबादAug 12, 2018 / 05:02 pm

sandeep nayak

anandiben patel governor

राज्यपाल ने किया छात्रावास भवन का लोकार्पण, मोमेंटो में मिली यह खास चीज

होशंगाबाद। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी ग्राम पहुंची। यहां पर उन्होंने बनखेड़ी स्थित नवीन छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। राज्यपाल रविवार दोपहर में पिपरिया से बनखेड़ी पहुंची थी। इसके पहले वह बनखेड़ी के गोविंद नगर भी पहुंची थी। उन्होंने बनखेड़ी में गोशाला, स्कूल, कैंपस, कृषि प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया था।
गाय के गोबर से तैयार मोमेंटो दिया
गोविंद नगर में उन्हें संघ के भाऊ साहब भुस्कुटे न्यास में गाय के गोबर से तैयार किया गया मोमेंटो प्रदान किया गया। इसमें राज्यपाल का चित्र चस्पा है। साथ ही उपहार माटी की गणेश प्रतिमा दी गई। उनके स्वागत मंच भी गोबर और बांस से तैयार किया गया। बनखेड़ी में ग्राम ज्ञानपीठ के भूमिपूजन से लेकर गोशाला, स्कूल कैंपस, कृषि की प्रयोगशाला आदि का भ्रमण किया। इसके बाद नवीन छात्रावास भवन का लोकार्पण किया।
anandiben patel governor
पिपरिया रेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार दोपहर को बनखेड़ी जाने के पहले पिपरिया के रेस्ट हाउस में रुकी। यहां पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस समय कलेक्टर, एसपी सहित एसडीएम मौजूद रहे। लंच के बाद राज्यपाल आनन्दी बनखेड़ी रवाना हो गई। गौरतलब है कि राज्यपाल बनखेड़ी स्थित गोविंद नगर में पहुंची।
भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास में बन रहीं इको फैं्रडली राखियां
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा संचालित भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास अब इको फैंडली राखियां बना रहा है। जिससे रक्षा बंधन पर भाई जहां बहन की रक्षा का संकल्प ले तो बहन पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती नजर आए। यह राखियां पूरे प्रदेश में सप्लाई करने की योजना है। बनखेड़ी के गोविंद नगर स्थित भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास में बांस और रेशम से यह राखियां तैयार की जा रही हैं। न्यास के प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि इन राखियों को बनाने में किसी तरह के प्लास्टिक व मेटल का उपयोग नहीं किया गया है। रंग भरने के लिए वाटर कलर का उपयोग किया जा रहा है। यह राखियां बनाने के पीछे न्यास का मकसद पर्यावरण के पति लोगों को जागरूक करना है।

Home / Hoshangabad / राज्यपाल ने किया छात्रावास भवन का लोकार्पण, मोमेंटो में मिली यह खास चीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो