सड़क-चौराहों पर मवेशियों की धमाचौकड़ी से आवागमन बुरी तरह बाधित होता है और गंदगी भी फैलती रहती है। बाहर से वाहनों से नर्मदा सेठानीघाट व पचमढ़ी चौरागढ़ आने-जाने वाले पर्यटक इस अव्यवस्था व अनदेखी पर यहां के प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कोसने से नहीं चूकते।
देवेंद्र अवधिया खास रिपोर्ट
होशंगाबाद. धार्मिक व पर्यटन नगरी होशंगाबाद के लोग सड़कों के मवेशीराज से लंबे अर्से से परेशान हैं। शहर के मुख्य बाजार सहित सड़क-चौराहों पर जहां देखों वहां मवेशियों के झुंड दिखाई देते हैं। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कतें सांड-बैलों की लड़ाई से होती है। कई बार दुकानों के सामान, वाहन में टूटफूट और लोग भी घायल हो चुके हैं। जानलेवा हमले में महावीर टॉकीज के पास बीते साल में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी। सबसे ज्यादा बुरे हाल हद्य स्थल सतरस्ता से जयस्तंभ-हलवाई चौक, सराफा चौक से सेठानीघाट, कसेरा बाजार, एकता चौक से वीआईपी रोड सदरबाजार-कोठीबाजार, हाऊसिंग बोर्ड एक्सीलेंस सड़क, मीनाक्षी चौक, बाबई एवं फेफरताल-डोलरिया रोड, भोपाल तिराहा, रसूलिया रेलवे डबल फाटक, बड़ी पहाडिय़ा रोड सहित इटारसी रोड की बनी हुई है। मवेशियों के बीच सड़कों पर बैठे रहने से एक्सीडेंट भी हो रहे। बारिश के सीजन में आवारा मवेशियों से बीते तीन माह से यातायात बुरी तरह बाधित चल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक उक्त सार्वजनिक स्थल-सड़कों पर करीब ढाई से तीन हजार आवारा मवेशी विचरण कर बाधक बने हुए हैं।
.....
देर आए दुरस्त आए की तर्ज पर नपा
शहर व इससे जुड़े मार्गों पर आवारा मवेशियों की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की है। अधिकारियों ने हांका गैग भी बना रखी है। नपा के पास दो गौशालाएं एवं एक काऊ केचर वाहन भी उपलब्ध है, लेकिन महीनों से यह टीम सुस्त पड़ी हुई है। बीते दिवस ही एसडीएम के निर्देश पर नपा ने कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान बनाया है।
.....
आवारा मवेशियों की जियो टेगिंग होगी
नगरपालिका सड़कों पर जमा आवारा मवेशियों की जियो टेगिंग कराने जा रही है। इसमें अभियान चलाकर प्रत्येक गाय के कान पर नंबर का बिल्ला लगाया जाएगा, ताकि इनकी स्पष्ट रूप से गाय व उसके मालिक की पहचान हो सके। टेगिंग के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
...
इस तरह होगा जुर्माना, केस भी बनाएंगे
नगरपालिका के मुताबिक शहर की सड़क-चौराहों पर पहली बार में पालतू मवेशी घूमते पाए जाने पर पशु मालिक पर 500 रुपए का जुर्माना होगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर एक हजार रुपए एवं तीसरी बार में गायों को नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें यह भी प्रावधान रखा गया है कि पशु मालिक के खिलाफ इस्तगासा तैयार कर एसडीएम कोर्ट में भी प्रस्तुत कर जुर्माना-सजा भी पशु मालिक को हो सकती है।
.......
बैल-सांड पकडऩे की मुहिम शुरू हुई
नगरपालिका ने हाल ही में सड़कों से आवारा बैल-सांड को पकडऩे की मुहिम शुरू की है। इसमें अब तक 50-60 ऐसे मवेशियों को पकड़कर काऊ केचर वाहन से सलकनपुर व सुखतवा (केसला) के जंगलों में ले जाकर छोड़ा गया है। शनिवार को इसमें 15 सांड-बैल को शहर से बाहर भेजा गया।
.....
गायों को गौशाला में रखा जाएगा
नगरपालिका ने आवारा घूमते हुए गायों को पकडऩे के बाद इन्हें अपनी बीटीआई और हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में वाटर फिल्टर प्लांट के सामने की तैयार की गई गौशाला में रखने की तैयारी की है। यहां चारा-पानी व छाया के लिए टीनशेड बनाए गए हैं।
......
इनका कहना हैं...
शहर की सड़क-चौराहों से आवारा मवेशियों को पकडऩे की मुहिम शुरू की जा रही है। गायों की जियो टेगिंग होगी और संबंधित मालिक पर दो बार के जुर्माने व तीसरी बार में पकड़े गए मवेशी की नीलामी की कार्रवाई होगी। अभी बैल-सांडों को पकड़कर शहर से बाहर ले जाकर जंगल में छोड़ा जा रहा है। गायों को गौशाला में रखा जाएगा।
-प्रशांत जैन, कार्यालय अधीक्षक नपा होशंगाबाद
......
शहर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा। आवारा पालतू मवेशियों की जियो टेगिंग कराकर मालिक को सौंपा जाएगा। इसके बाद भी वह नहीं मानता है तो जुर्माने व नीलामी की कार्रवाई होगी। फिर भी मवेशियों को आवारा छोडऩे पर नपा से इस्तगासा बुलाकर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
-फरहीन खान, एसडीएम होशंगाबाद
.........