देश प्रदेश से अपने घरों को पैदल ही रवाना हुए एक सैकड़ा मजदूरों का जत्था बुधवार को पिपरिया पहुंचा।
पिपरिया। लॉकडाउन के कारण कई सारी फैक्ट्रीया बंद हुई जिससें मजदूरों को एक शहर से दूसरे शहर पलायन करना पड़ रहा है। देश प्रदेश से अपने घरों को पैदल ही रवाना हुए एक सैकड़ा मजदूरों का जत्था बुधवार को पिपरिया पहुंचा। नंगे पैर गर्म सडक़ पर चलने से कुछ मजदूरों के पैर के पंजों में छाले पड़ गए। रायसेन,जलगांव जिलों में मजदूरी कर रहे मजदूर परिवार लॉक डाउन में फंसे थे वे पैदल ही घरों को निकल पड़े। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया कि कुछ मजदूर नंगे पैर थे उन्हें चप्पल जूते मुहैया कराए खाना खिलाया और लोडिंग वाहन से उन्हें गंतव्य रवाना किए। रायसेने से करीब 70 मजदूर परिवार सहित पैदल पहुंचे इन्हें जल सेवा,मित्र मिलन समिति के उदय राजपूत,दीपक चौरसिया,अली असगर बोहरा एवं अन्य सदस्यों ने चाय बिस्किट और खाना खिलाया। भूखे प्यास तीन दिन से यह मजदूर पैदल ही छिंदबाड़ा आदिवासी अंचल के ग्रामों की और पलायन कर रहे थे।