होशंगाबाद

कांग्रेस की अगली सूची जारी: होशंगाबाद, पिपरिया के प्रत्याशीयों के नामों पर लगी मुहर

नामाकंन भरने की आखिरी तारीख में जमा करेंगें दाखिला फार्म

2 min read
कांग्रेस की अगली सूची जारी: होशंगाबाद, पिपरिया के प्रत्याशीयों के नामों पर लगी मुहर

इटारसी। गुरूवार शाम को कांग्रेस की पांचवी सूची जारी की गई है। नामाकंन भरने की आखिरी तारीख के कुछ घंटे पहले तय हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा से सरताज सिंह भाजपा को चुनौती पेश करेंगे। वहीं पिपरिया से हरीश बेमन के नाम पर मुहर लग गयी है। दूसरी तरफ तवा प्लाजा में खुद सरताज सिंह ने इस बात को स्वीकार किया कि वे ९ नबंवर को होशंगाबाद में पर्चा दाखिल करेंगे। सरताज सिंह द्वारा मीडिया के सामने इस बात की घोषणा के पहले पूर्व भाजपा के संभागीय मंत्री श्याम महाजन और बैतूल विधायक तथा संभागीय प्रभारी हेमंत खंडेलवाल ने सरताज सिंह को मनाने की अंतिम कोशिश की। लेकिन जिस अंदाज में दोनो नेता बाहर आए, उससे लगा की दोनो नेताओं की कोशिश नाकाम रही।

पत्रकारों के सवालों का जबाव दिया
पत्रकारों के भाजपा छोडऩे के सवाल पर सरताज सिंह वोले की मुझे अपमान सहने की जिंदगी स्वीकार नही और ना ही मँं घर बैठने वालो में से हूं, जब तक सांस है, मैदान में रहकर जनता की सेवा करेंगे। उनसे पूछा गया कि सामने विधानसभा अध्यक्ष और भाजना प्रत्याशी के रूप में डॉ. सीताशरण शर्मा से चुनाव को कितना चुनौती पूर्ण मानते है। तो बोले चुनाव तो युद्ध की तरह होता है मैने अभी हार और जीत का कोई हिसाब नहीं लगाया है। कांग्रेस के मंच पर कोई भी हो मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना है।

Published on:
08 Nov 2018 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर