
कोरोना .... महिला मंडल ने मास्क लगाकर खेली होली, दिया कोरोना से बचाव का संदेश
सोहागपुर. गरबा महिला मंडल सोहागपुर द्वारा गत दिवस स्थानीय देनवा गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की विशेषता रही कि विश्व में महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस की समस्या से बचाव का संदेश भी महिलाओं द्वारा दिया गया। आयोजक ऋचा खंडेलवाल पुत्री अभय खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उपस्थित महिलाओं के लिए किया गया। राधा-कृष्ण के रास का आयोजन करते हुए फूल व गुलाल के साथ होली खेली गई। साथ ही चेहरे पर मास्क लगाकर होली खेली तथा कोरोना वायरस से बचाव का संदेश भी दिया। नागरिकों से अपील की है कि शरीर व खासकर हाथों को स्वच्छ बनाए रखने से संक्रामक रोग नहीं होते हैं। इसलिए बार-बार साबुन से हाथ धोएं, तथा छींकते व खांसते समय रुमाल का प्रयोग करें।
स्कूल में किया मास्क वितरण
ग्राम टूराखापा के एकीकृत शासकीय प्रायमरी व मिडिल स्कूल में शिक्षिक-शिक्षिकाओं द्वारा स्वयं के व्यय पर मास्क क्रय कर स्कूली बच्चों को केारोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित किए गए हैं। साथ ही बच्चों को कहा गया कि मास्क लगाकर ही रहें व बार-बार स्वच्छ पानी से हाथ धोएं। इस दौरान प्रधानपाठिका किरण अहिरवार, काशीराम चौधरी, रूपेश साहू, लज्जा सिंगारे आदि उपस्थित थे।
Published on:
14 Mar 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
