
कोरोना: अब खेल में भी सोशल डिस्टेंस, ऐसे अभ्यास कर रहे खिलाड़ी...
होशंगाबाद. सोमवार से शहर होशंगाबाद में खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार हॉकी टर्फ मैदान इसकी शुरुआत की गई। इस मौके पर सीएमओ डॉ सुधीर जेसानी एवं दीपक डेहरिया डीपीएम मौजूद रहे। ग्राउंड में प्रवेश से पूर्व खिलाडिय़ों की थर्मल स्क्रीनिंग की और सेनेटाजर से हाथ
धुलाए। इसके बाद खिलाडिय़ों ने कुछ देर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खेल का अभ्यास भी किया।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया अभ्यास
कोरोना काल के चलते दो माह से खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सके हैं। इस कारण खिलाड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यास में जुट गए हैं।
इ्यूनिटी बढ़ाने हो्योपेथिक दवा का वितरण
इटारसी. विद्युत लोको शेड में रेलकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हो्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन रेलकर्मियों से कराया गया। विद्युत लोको शेड इटारसी में वरिष्ठ
मंडल विद्युत इंजीनियर वांछित खरे एवं हो्योपैथी डॉटर अभिषेक सोनी एवं एडीईई विनय मिररे की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम ३० की दवा वितरित की गई। रेलकर्मियों को दवा सेवन के तरीकों की जानकारी दी गई। प्रबंधन ने रेलकर्मियों की जागरुकता के लिए दवा सेवन का तरीका नोटिस बोर्ड भी चस्पा कराया।
श्रम कानून का विरोध हुआ शुरू
इटारसी. बीएमएस ने श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन सोमवार से शुरू किया। इस संबंध में एक बैठक लेकर रणनीति बनाई गई। संघ के जिला महामंत्री भुवनेश्वर दुबे एवं जिलाध्यक्ष इंद्रदāा दुबे ने बताया कि केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए बदलाव से देश में बेरोजगारी बढऩे की संभावना है। इसके विरोध में संघ ने 15 जून तक जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम शुरू किया है। इस दौरान श्रम कानूनों में किए जा रहे परिवर्तनों
से श्रमिकों को जागरुक करेंगे। इसके लिए बैठक लेकर रणनीति भी तैयार की गई। इस बैठक में राजेश चौरे, एसएन शर्मा, दर्शन तिवारी, मुकुल दुबे, प्रवीण तिवारी, राम अवतार, अमित बाजपेई, घनश्याम यादव, रमेश चौरे, अनीता मिश्रा, अंजू चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
Published on:
02 Jun 2020 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
