15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसुनवाई से पहले कमियां दुरस्त करें, नहीं तो कार्रवाई भुगताने रहें तैयार

जनपद सीइओ ने सी सचिव, जीआरएस की बैठक, 12 सचिवों को नोटिस देने निर्देशित किया

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

जनसुनवाई से पहले कमियां दुरस्त करें, नहीं तो कार्रवाई भुगताने रहें तैयार

पिपरिया. जनपद पंचायत सभागार में गुरुवार को सचिव, जीआरएस की बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों के विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद सीईओ ने सचिवों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य में बरती गई लापरवाही, कमियों को 23 मार्च से पहले निराकृत करने के निर्देश दिए।
जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा ने गुरुवार को सचिव, रोजगार सहायकों से ग्राम पंचायतों की योजनाओं के तहत कार्यों का फीडबैक लिया। पीएम आवास और मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर सीईओ ने 12 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा किसानों को सचिव, रोजगार सहायक नरवाई में आग नहीं लगाने प्रेरित करें व नरवाई के नुकसान से अवगत कराएं ताकि नरवाई की आग पर प्रभावी रोक लग सके। सीईओ ने सचिवों को सख्त हिदायत दी कि वे सामाजिक अंकेक्षण कार्यों में मिली अनियमितताओं और शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करंे आगामी 23 मार्च को जिला सचिव जनसुनवाई करेंगे उस दौरान कमियां मिलने पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। सीइओ ने आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुरस्त रखने अभी से ध्यान देने एवं शासन के जल परिवहन मिशन पर कार्य करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभाएं होंगी। ग्रामीणों के समक्ष सभी प्रस्ताव लें जो शिकायते हैं उनका निराकरण कर उन्हें अवगत कराए।