
देहात थाना बनेगा जिले के मॉडल पुलिस स्टेशन, कॉर्पोरेट लुक में दिखेगा
होशंगाबाद. देहात थाना को जिले का मॉडल पुलिस स्टेशन बनाए जाने पर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है। गुरुवार को रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपिका सूरी ने अपने कार्यालय से पैदल चलकर बाजू में स्थित इस थाना भवन परिसर का जायजा लिया। दो मंजिला नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी सहित कर्मचारियों से चर्चा कर सुझाव भी लिए। इस दौरान एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, सूबेदार विनय अड़लक, देहात थाना टीआई अनूप सिंह नैन मौजूद रहे। बता दें देहात थाना कुछ समय पहले ही जिला पुलिस लाइन स्थित पुराने सूबेदार आवास से यहां आईटीआई रोड किनारे आईजी भवन के समीप शिफ्ट हुआ है। शासन की योजना के तहत मॉडल थाने के लिए देहात थाने का चयन किया गया है। इसे कॉर्पोरेट लुक दिया जाएगा।
थाना भवन की छत पर ली क्लास
आईजी दीपिका सूरी ने सबसे पहले देहात थाने का निरीक्षण किया एवं थाना भवन के ऊपरी छत पर सभी पुलिस कर्मियों की क्लास ली। उन्होंने भवन के कमरे, हाल, बैरक सहित अन्य स्पेश के बारे में जानकारी ली। थाने को उत्कृष्ट यानी माडल स्टेशन बनाने के लिए कार्य योजना संबंध में सभी पुलिस कर्मियों से चर्चा कर सुझाव लिए। सूरी करीब एक से डेढ़ घंटे तक थाने में रहीं और यहां से पैदल ही अपने कार्यालय वापस पहुंचीं।
ये है देहात थाना भवन में सुविधाएं
बताया गया है कि जिले का मॉडल थाना बनाने देहात थाना भवन में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इस दो मंजिला पक्के भवन में मॉडल थाना बनाने के लिए इसमें कर्मचारियों के लिए जिम, कैफेटेरिया, बच्चों के लिए खेलने-कूदने के लिए अलग से रूम, महिलाओं के लिए अलग से कमरे रहेंगे। महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय और बैरक की पर्याप्त व्यवस्था है। मीटिंग कॉन्फ्रेंस हाल अलग से है। आईजी दीपिका सूरी ने देहात थाना को मॉडल पुलिस स्टेशन बनाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों-अधिकारियों से अलग सुझाव भी लिए।
Published on:
03 Dec 2021 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
