
संसद तक पहुंची सोहागपुर में ट्रेन स्टापेज की मांग, सांसद ने सभापति के समक्ष रखी बात
सोहागपुर. क्षेत्रीय सांसद उदयप्रताप सिंह ने गुरुवार को संसद में अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं व ट्रेन स्टापेज की मांग की है। इसमें उन्होंने सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी व टे्रन स्टापेज की मांग की है। जिसे लेकर पिछले पांच सालों से टे्रन स्टापेज की प्रतीक्षा कर रहे आमजनों में आस जगी है कि अब संभवत: सोहागपुर को कुछ सौगातें रेलवे के मामले में मिल सकती हैं। गुरुवार को सांसद सिंह ने उक्त संबंध में फेसबुक पर अपना वीडियो भी पोस्ट किया, जिसे सोहागपुर के लोगों द्वारा जब शेयर किया गया तो इसे देखकर लोगों ने उत्साह जताया है।
किया यह उल्लेख
सांसद ने अपने उद्बोधन में सोहागपुर के समीप मढ़ई टूरिज्म रेंज होने का उल्लेख किया तथा सभापति के माध्यम से रेलमंत्री से मांग की है कि यहां पर्यटन को बढ़ावा देती ट्रेन जबलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों के स्टापेज दिए जाएं। इसके अलावा सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले लगाने की मांग भी की है। संसदीय क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों करेली, पिपरिया, सिवनी मालवा आदि पर भी रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग सांसद सिंह ने की है। देखना है कि नागरिकों में फिर से जगी टे्रन स्टापेज की सौगात की आस को सांसद किस हद तक पूर्ण कर पाते हैं।
Published on:
14 Mar 2020 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
