होशंगाबाद

न हो पाया डूब क्षेत्र का निर्धारण न हुई अधिक भुगतान की जांच

प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में नगर पालिका की कार्रवाई सुस्त, हितग्राही परेशान

2 min read
न हो पाया डूब क्षेत्र का निर्धारण न हुई अधिक भुगतान की जांच

होशंगाबाद- शहर के कई इलाकों को डूब क्षेत्र मान कर 2018 से लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। शहर के संजय नगर और बंगाली कॉलोनी सहित महिमा नगर, भीलपुरा, अंकिता नगर, जगदीशपुरा आदि क्षेत्रों में लोगों के पीएम आवास योजना के आवेदन जमा नहीं हो रहे है। दरअसल शासन ने डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन पर योजना का लाभ नहीं देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में नपा ने जलसंसाधन विभाग ने डूब क्षेत्र की जानकारी मांगी। दरअसल शहर के कुछ हिस्सों में नर्मदा में आने वाली बाढ़ का बेकवॉटर पहुंच जाता है। इन कालोनियों में पहले भी लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। हालांकि अब नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
186 हितग्राहियों का नहीं हो पाया सत्यापन
नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 186 हितग्राहियों को भुगतान हो गया है। कुछ हितग्राहियों को 2.50 लाख से अधिक भुगतान होने से सूची में शामिल सभी हितग्राहियों का सत्यापन होना है। इस मामले में प्रभारी सीएमओ तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया ने 30 नवंबर को आदेश जारी कर सूची में शामिल सभी हितग्राहियों का सत्यापन करने का आदेश दिया। आदेश जारी होने के बाद भी नपा अभी तक ऐसे हितग्राहियों का सत्यापन नहीं करवा पाई है।

186 हितग्राहियों का नहीं हो पाया सत्यापन
नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 186 हितग्राहियों को भुगतान हो गया है। कुछ हितग्राहियों को 2.50 लाख से अधिक भुगतान होने से सूची में शामिल सभी हितग्राहियों का सत्यापन होना है। इस मामले में प्रभारी सीएमओ तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया ने 30 नवंबर को आदेश जारी कर सूची में शामिल सभी हितग्राहियों का सत्यापन करने का आदेश दिया। आदेश जारी होने के बाद भी नपा अभी तक ऐसे हितग्राहियों का सत्यापन नहीं करवा पाई है।

इनका कहना है
डूब क्षेत्र के संबंध में जलसंसाधन विभाग ने जानकारी बुलाई है। रिपोर्ट मिलने के बाद जीयो टैगिंग के हिसाब से दोबारा सर्वे किया जाएगा।
आरसी शुक्ला, कार्यपालन यंत्री, नपा

Published on:
27 Dec 2021 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर