scriptकैसा स्वच्छता पखवाड़ा : कलेक्ट्रेट भवन में गंदगी का अंबार, 70 लाख की मंडी बन गई कूड़ाघर | Dirt in the hoshangabad collectorate building | Patrika News
होशंगाबाद

कैसा स्वच्छता पखवाड़ा : कलेक्ट्रेट भवन में गंदगी का अंबार, 70 लाख की मंडी बन गई कूड़ाघर

कलेक्टर से लेकर नगरीय निकाय और जनप्रतिनिधि स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने सड़क पर उतरे

होशंगाबादOct 03, 2019 / 12:24 pm

devendra awadhiya

कैसा स्वच्छता पखवाड़ा : कलेक्ट्रेट भवन में गंदगी का अंबार, 70 लाख की मंडी बन गई कूड़ाघर

कैसा स्वच्छता पखवाड़ा : कलेक्ट्रेट भवन में गंदगी का अंबार, 70 लाख की मंडी बन गई कूड़ाघर

होशंगाबाद/गांधी जयंती पर जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर से लेकर नगरीय निकाय और जनप्रतिनिधि स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने सड़क पर उतरे, लेकिन दूसरी तरफ उनके अपन ही दफ्तर और अधीन परिसरों में गंदगी का अंबार लगा हुआ था।
कलेक्ट्रेड परिसर से न कचरा उठाया गया था और न ही बरामदे में झाड़ू तक लगी थी। नपा द्वारा कोठीबाजार 70 लाख में बनाई गई थोक सब्जी मंडी कूड़ा घर में तब्दील होती नजर आ रही है।
नया कलेक्ट्रेट तवा भवन
लगभग तीन करोड़ की लागत से बना नया कलेक्टे्रट परिसर। यहां जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के प्रमुख बैठते हैं। लेकिन भवन के लान व गैलरी में कचरा, पन्नी-पाउच बिखरे पड़े हैं। डस्टबिन से बाहर कचरा पड़ा है। कई हिस्सों में पान-गुटखे की पीक दीवारों पर नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ तमाम अफसर शहर में स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं।

मंडी में कचरे का अंबार
कोठीबाजार में पुतरीबाई स्कूल के पीछे नपा ने 70 लाख की लागत से थोक सब्जी मंडी बनाई है, जो शुरू होने की राह देख रही है। यह आवारा मवेशियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुकी है। दूसरी तरफ दशहरा मैदान के पास सड़क पर लग रही सब्जी मंडी के कारण यहां कचरे का ढेर लगा रहता है। व्यापारी खराब सब्जियां वहीं छोड़कर चले जाते हैं।

Home / Hoshangabad / कैसा स्वच्छता पखवाड़ा : कलेक्ट्रेट भवन में गंदगी का अंबार, 70 लाख की मंडी बन गई कूड़ाघर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो