3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने उड़ाई सरकार की धज्जियां, रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में मचा हडकंप

घाट पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और राधिका कपड़े धोकर चले गए, अब हंगामा, फिल्म पैडमेन के एक गाने में दिखाया दृश्य, नर्मदा प्रेमी नाराज

5 min read
Google source verification
download padman movie songs mp3 free

download padman movie songs mp3 free

होशंगाबाद। पद्मावत फिल्म का विरोध थमा ही नहीं था कि अब अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी पैडमैन को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। दरअसल इस फिल्म में अक्षय कुमार को सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नर्मदा घाट पर साबुन से कपड़ा साफ करते हुए दिखाया गया है। इस कारण फिल्म के रिलीज से पहले ही बबाल मच गया है। इसके बाद से ही नर्मदा प्रेमी खासे नाराज हैं।

पैडमेन के विरोध में ग्वाल महासभा ने की नारेबाजी
पैडमेन फिल्म में नर्मदाघाट पर साबुन का उपयोग पर शहर के लोगों में नाराजगी है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय ग्वाल महासभा ने फिल्म का विरोध करते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए उक्त सीन हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं होशंगाबाद अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के सुनील यादव ने बताया कि नर्मदा घाट पर साबुन का उपयोग करना गलत है। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करेगी। इस दृश्य को फिल्म से अलग किया जाए।

घाट पर पूरी तरह बैन है साबुन का उपयोग
गौरतलब है राज्य सरकार ने नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए उठाए कदमों में नर्मदा घाट पर साबुन से नहाने और कपड़े धोने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन 26 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका आप्टे की फिल्म पैडमेन में उन दोनों को नर्मदा घाट पर साबुन से कपड़े धोते हुए दिखाया गया है।

समाज को जाएगा गलत संदेश
फिल्म में दिखाए गए इस सीन के बाद से नर्मदा प्रेमी और उसे प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे लोगों में नाराजगी है। उनका आरोप है कि इस तरह फिल्म कलाकार मध्यप्रदेश सरकार के नियमों की धज्जियां ही नहीं उड़ा रहे बल्कि समाज में गलत संदेश दे रहे हैं। इस कारण फिल्म से यह दृश्य हटाया जाना चाहिए।

गाने के दौरान फिल्माया गया है दृश्य
इस फिल्म के गाने, आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गई, आज से मेरा घर तेरा हो गया..... में एक दृश्य नर्मदा घाट पर फिल्माया गया है। जिसमें अक्षय कुमार घाट पर साबुन लगाकर कपड़े धो रहे हैं और राधिका आप्टे उनके सामने बैठी है। साबुन का पानी घाट की सीढिय़ों से नदी में जा रहा है। फिल्म से पहले यह गाना रिलीज हुआ तो नर्मदा नदी को मां की तरह पूजने वाले श्रद्धालुओं को गहरा धक्का लगा। अब नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने वाले संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म से लोगों में गलत संदेश जाएगा और उनके नर्मदा प्रदूषण मुक्त अभियान और सरकार की मंशा को नुकसान होगा। इस कारण दृश्य को हटाया जाना चाहिए।

नर्मदा को साफ रखने सरकार लगातार कर रही प्रयास
नर्मदा नदी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए मप्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस संबंध में सरकार ने जहां नदी के पास की सभी शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं नर्मदा किनारे के क्षेत्रों के हराभरा रखने के लिए हाल में वृहद पौधरोपण भी कराया था, इसके अलावा समय-समय पर कई सामाजिक संगठन सफाई अभियान चलाते हैं।

यह कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
नर्मदा यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की नदियों पर मंडरा रहे खतरे पर चिंता जताते हुये नदियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई थी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा संरक्षण को लेकर चलाये गये जन अभियान की प्रशंसा करते हुये उन्होंने देश की अन्य नदियों के लिये इसी तरह के अभियान चलाये जाने की बात कही है।

अक्षय ने नर्मदा में किया स्नान
साबुन का उपयोग करने को लेकर नर्मदाप्रेमी खासे नाराज हैं। महेश्वर में फिल्म पैडमैन की शूटिंग के दौरान नर्मदा नदी में अक्षय कुमार को स्नान करते दिखाया गया। अक्षय नर्मदा में तैरते हुए कई दृश्यों में नजर आए। इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी थी। श्रद्धालुओं ने यूनिट के सामने नाराजगी जताई थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई को भी सराहा था। इससे पहले टायलेट एक प्रेमकथा की शूटिंग भी अक्षय कुमार ने मध्यप्रदेश में की थी। तब उन्होंने खुद टायलेट के लिए एक गड्ढा खोदकर स्वच्छता का संदेश दिया था। वे झाड़ू लगाकर भी स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं। लेकिन नर्मदा घाट पर उनके इस तरह नदी को प्रदूषित करने से लोग नाराज हैं।

महेश्वर में हुई थी फिल्म की शूटिंग
फिल्म 'पैडमेनÓ में अक्षय कुमार को महेश्वर का रहने वाला बताया गया है। साथ ही उनके नर्मदा नदी में स्नान करने और कपड़े धोने के दृश्यों को भी घाट पर फिल्माया गया था। यहां शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने नर्मदा को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया था।

ये हैं फिल्म के गाने

पेडमेन फिल्म के गाने सांग पीके साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

01. आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गई, आज से मेरा घर तेरा हो गया

०२. टाईटल सांग : हू बा हू
०३. ये है पेडमेन.. हरकतें इसकी इसकी
०४. तू जो कहदे अगर मैं जीना छोड़ दो, बिन सोचे एक पल सांस लेना छोड़ दूं।
०५. उड़े उड़े बादल का एक टुकड़ा कैसे मैं तोडूं, डूबे-डूबे दरिया का किनारा...
०६. तू जो कहे दुनिया भुला दूं, तुझको ही अपनी दुनिया बना लूं मैं

फिल्म में सोशल वर्कर के रोल में हैं अक्षय
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन और सोनम कपूर भी हैं। फिल्म पद्म अवॉर्डी अरुणाचल मरुगनाथन की बायोपिक पर बेस है। इसमें अक्षय एक सोशल वर्कर हैं। जो महिलाओं की पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर जागरूकता पर काम करते हैं। फिल्म में महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन का अविष्कार कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने के मरुगनाथ के संघर्ष को दिखाएंगे।


यह है कहानी
पैडमैन भारतीय हिंदी जीवनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जो सैनिटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में उत्पादित करती थी। उनको इस आविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाजा गया था।