
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर पचास स्पेशल ट्रेनों का संचालन , जानिए कहा से चलेंगी ट्रेने
इटारसी/होशंगाबाद. आज से रेलवे देशभर में 200 ट्रेनें चलाएगा। इनमें से करीब 44 ट्रेनें भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी। पहले दिन इटारसी स्टेशन पर पांच ट्रेनें ही ठहरेंगी। यात्री ट्रेनों की आवाजाही चालू होने के एक दिन पहले प्रशासन ने अपना होमवर्क कर लिया है। दो जगहों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें एंट्री और निकासी की अनुमति दी जाएगी। पहले दिन इटारसी स्टेशन पर हबीबगंज-जबलपुर जनशतादी, जबलपुर-हबीबगंज जनशतादी, महानगरी एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस और एक अन्य टे्रन आएगी।
जिला मुख्यालय पर 6 ट्रेन ही आएंगी
होशंगाबाद. सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद जिला मुख्यालय पर 6 ट्रेन ही आएंगी। स्टेशन प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि इटारसी की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म 2 से प्रवेश मिलेगा और भोपाल की ओर यात्रा
करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म 1 से प्रवेश मिलेगा। रविवार को स्टेशन प्रबंधन और प्रशासन के अधिकारियों ने स्टेशन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधन एचएस तिवारी, एसडीओपी मोहन सारवान,
तहसीलदार प्रमेश जैन, शैलेन्द्र बड़ोनिया, डॉ. सुधीर विजयवर्गीय, नायब तहसीलदार ललित सोनी, आरपीएफ टीआई धमेन्द्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने बनाए गोले
प्रबंधन ने पूरे परिसर में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए गोले बनाए हैं। रेलवे प्रबंधन ने जोन मुख्यालय से हर ट्रेन में उन यात्रियों की जानकारी बुलाने का प्लान बनाया है जो स्टेशन पर उतरने वाले हैं। स्टेशन प्रबंधक एचएस तिवारी ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से & भी आवश्यक सेवाएं ली जाएंगी। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। यात्रियों को उनका पालन करना अनिवार्य रहेगा।
रेलवे ने यह तय किए हैं मानक
यात्री को 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा।
कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर यात्री की अनुमति होगी।
हर यात्री के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप अनिवार्य होगा।
यात्रियों को अपना भोजन-पानी स्वयं लेकर चलना होगा।
जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार होगा उसमें आईआरसीटीसी भुगतान के आधार पर डिबाबंद खानपान व पेय पदार्थ देगी।
कंबल यात्रियों को खुद ही लेकर चलना होंगे।
ये ट्रेन आज आएंगीं
इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर -नाम - समय
01072 कामायनी एक्सप्रेस सुबह 8.58 बजे
01016 कुशीनगर एक्सप्रेस दोपहर 1 बजकर 18 मिनट
02061 जनशतादी एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 45 मिनट
भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर नाम समय
01072 कामायनी एक्सप्रेस रात 1 बजे
02062 जनशतादी एक्सप्रेस सुबह 9 बजकर 9 मिनट
01015 कुशीनगर एक्सप्रेसदोपहर 12 बजकर 2 मिनट
Published on:
01 Jun 2020 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
