30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तवा बांध के खोले गए पांच गेट, जलप्रपात देखने पहुंचे लोग

११६० फीट जलस्तर पार करने के बाद खोले गए बांध के गेट

3 min read
Google source verification
तवा बांध के खोले गए पांच गेट, जलप्रपात देखने पहुंचे लोग

तवा बांध के खोले गए पांच गेट, जलप्रपात देखने पहुंचे लोग

इटारसी
तवा जलाशय का जलस्तर ११६० फीट पार होने के बाद शनिवार सुबह ८ बजे बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं। बांध से ४० हजार ४१५ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी तेजी से नर्मदा में आएगा। बांध के गेट खोलने से तवा नदी के आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। मानसून में इस बार यह पहला मौका है जब शनिवार को बांध का जलस्तर बढऩे के बाद गेट खोले गए हैं। बांध से निकलने वाले जलप्रपात को देखने इटारसी, होशंगाबाद सहित आसपास के इलाकों से लोग तवानगर पहुंच रहे हैं। सुबह ८ बजे नर्मदा नदी का जलस्तर ९५९.७० फीट, तवा बांध का जलस्तर ११६०.३० फीट, बरगी जलाशय ४२१.२५ मीटर और बारना जलाशय का जलस्तर ३४७.४४ मीटर दर्ज किया गया।

बारिश से जनजीवन प्रभावित-
पानी में लाल नाले का रपटा डूबने से दो घंटे हाइवे जाम
लगातार हो रही झमाझम बारिश असर जनजीवन पर पड़ा है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। जिससे शहर से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया। हाइवे ६९ पर केसला के पास लाल नाले का रपटा पानी में डूब गया। जिसकी वजह से हाइवे पर दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक दो घंटे जाम लगा रहा। हाइवे पर दो किमी दूर तक वाहनों की कतार लगी रही। इधर शहर में बारिश ने ड्रेनेज व्यवस्था की पोलकर रख दी। बारिश से पुरानी इटारसी, नयायार्ड, लाइन एरिया और बाजार क्षेत्र में पानी भर गया। निचली बस्तियों में घरों के भीतर पानी पहुंच गया था। तीन बंगला, बारह बंगला, बंगलिया, मेहरागांव और नयायार्ड की पुल-पुलिया पानी में डूब गई। बारिश में कई जगह लोग जान जोखिम में डालकर पुल-पुलिया पार करते नजर आए। नयायार्ड पुलिया पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

तवा बांध के खोले गए पांच गेट, जलप्रपात देखने पहुंचे लोग
-११६० फीट जलस्तर पार करने के बाद खोले गए बांध के गेट
इटारसी
तवा जलाशय का जलस्तर ११६० फीट पार होने के बाद शनिवार सुबह ८ बजे बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं। बांध से ४० हजार ४१५ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी तेजी से नर्मदा में आएगा। बांध के गेट खोलने से तवा नदी के आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। मानसून में इस बार यह पहला मौका है जब शनिवार को बांध का जलस्तर बढऩे के बाद गेट खोले गए हैं। बांध से निकलने वाले जलप्रपात को देखने इटारसी, होशंगाबाद सहित आसपास के इलाकों से लोग तवानगर पहुंच रहे हैं। सुबह ८ बजे नर्मदा नदी का जलस्तर ९५९.७० फीट, तवा बांध का जलस्तर ११६०.३० फीट, बरगी जलाशय ४२१.२५ मीटर और बारना जलाशय का जलस्तर ३४७.४४ मीटर दर्ज किया गया।

बारिश से जनजीवन प्रभावित-
पानी में लाल नाले का रपटा डूबने से दो घंटे हाइवे जाम
लगातार हो रही झमाझम बारिश असर जनजीवन पर पड़ा है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। जिससे शहर से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया। हाइवे ६९ पर केसला के पास लाल नाले का रपटा पानी में डूब गया। जिसकी वजह से हाइवे पर दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक दो घंटे जाम लगा रहा। हाइवे पर दो किमी दूर तक वाहनों की कतार लगी रही। इधर शहर में बारिश ने ड्रेनेज व्यवस्था की पोलकर रख दी। बारिश से पुरानी इटारसी, नयायार्ड, लाइन एरिया और बाजार क्षेत्र में पानी भर गया। निचली बस्तियों में घरों के भीतर पानी पहुंच गया था। तीन बंगला, बारह बंगला, बंगलिया, मेहरागांव और नयायार्ड की पुल-पुलिया पानी में डूब गई। बारिश में कई जगह लोग जान जोखिम में डालकर पुल-पुलिया पार करते नजर आए। नयायार्ड पुलिया पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

Story Loader