19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KIller Husband : पत्नी की हत्या कर कार टकराने का ड्रामा, पुलिस की सजगता से पकड़ा हत्यारा पति

ordnance factory itarsi के चार्जमैन ने कटनी निवासी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और Rasien जिले के उदयपुरा के पास कार एक्सीडेंट में मौत का ड्रामा किया।

5 min read
Google source verification
Husband killed her wife

Husband killed her wife

ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी के चार्जमैन ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और कार एक्सीडेंट में पत्नी की मौत का ड्रामा कर रायसेन जिले के उदयपुरा के पास घटना को अंजाम दिया। घटना की परिस्थितियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में सच का खुलासा हुआ।
कटनी निवासी प्रतिभा पति पुरषोत्तम चौकसे ने रिपोर्ट कराई कि उनका दामाद बृजेंद्र मालवी (38) उनकी बेटी प्रियंका मालवी (राय) को लेकर कार एमपी 05 सीए 9860 से कटनी से इटारसी लौट रहा था। उसके साथ ड्राइवर सुहाग बमरेले (28) भी था। उदयपुरा के पास बृजेंद्र ने गला दबाकर पत्नी प्रियंका की हत्या कर दी। बाद में परिजनों को डिवाइडर से कार टकराने से प्रियंका की मौत होना बताया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी मामला संदिग्ध लगा। परिजन भी उदयपुरा पहुंचे और बृजेंद्र पर प्रियंका की हत्या के आरोप लगाए। उदयपुरा (रायसेन) पुलिस ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री निवासी चार्जमैन बृजेंद्र पिता घनश्याम मालवी और कार ड्राइवर Narmdapuram District निवासी सुहाग पिता मथुराप्रसाद बमरेले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 302, 34, 201 के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

IMAGE CREDIT: patrika

पुलिस ने ऐसे पकड़ा झूठ
बृजेंद्र ने डिवाइडर से कार टकराने की बात पुलिस और परिजनों को बताई। जबकि कार डैमेज नहीं थी। बृजेंद्र और ड्राइवर सुहाग को चोट तक नहीं लगी। पुलिस को प्रियंका के गले पर उंगलियों के निशान और शरीर अकड़ा मिला। मंगलवार बुधवार की रात लगभग 11 बजे ससुराल कटनी से इटारसी के लिए रवाना हुआ था और रास्ते में कहीं पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के इस पूरे प्रकरण को एक सड़क दुर्घटना में बदलने का प्रयास करते हुए अपनी कार को उदयपुरा गाडरवारा मार्ग पर उदयपुरा से 3 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के पास गेहूं के खेत में लगभग 30 मीटर अंदर उतार दिया, जिससे मामला दुर्घटना का लगे। इसके बाद आरोपी अपने ड्राइवर के साथ गुरुवार सुबह 5.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा पहुंचा। वहां पर दुर्घटना की बात कहते हुए खुद को पत्नी को उपचार के लिए भर्ती कराया, जिसके बाद डॉक्टर राहुल रघुवंशी एवं थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा की सूझबूझ से मामले की संदिग्धता को समझते हुए गंभीरता से लिया गया। थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कार कहीं भी नहीं टकराई है। आरोपी द्वारा खुद ही अपनी कार का आगे का शीशा तोड़ा गया है। साथ ही कार में मौजूद कुल 3 लोगों में से सिर्फ एक महिला ही घायल होती है और उसकी मौत हो जाती है। जबकि उसके पति और चालक अन्य दो को खरोंच तक नहीं आई। पत्नी की हत्या के बाद उसे सड़क दुर्घटना बना देने का प्रयास किया गया था। परंतु डॉक्टर और पुलिस की सूझबूझ के चलते कुछ घंटों में ही गुत्थी को सुलझा दिया गया और दोपहर बाद प्रियंका मालवीय की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मृत्यु का कारण उजागर हो गया।

IMAGE CREDIT: patrika

मां बोली- उनके सामने दामाद ने बेटी को पीटा
शादी के बाद से ही प्रियंका को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। मायके पक्ष ने 2014 में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया था। बृजेंद्र ने गुजारा भत्ता देने से कोर्ट में इंकार किया था। मां प्रतिभा ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद द्वारा उसकी बेटी को प्रताडि़त किया जा रहा है। कोर्ट में पेशी पर आई बेटी को उसका दामाद जबरन मायके से अपने साथ लेकर गया नहीं जाने पर उसके सामने ही बेटी के साथ मारपीट करने लगा था। इसके बाद उसने रास्ते में उनकी बेटी को मार डाला।

IMAGE CREDIT: patrika

कोर्ट के आदेश पर प्रियंका को साथ रखने लाया था बृजेंद्र
नर्मदापुरम निवासी भाई ने बताया 2013 में प्रियंका की मालवी के को साथ रखने का आदेश दिया था। एक महीने पहले ही कोर्ट के आदेश पर बृजेंद्र अपने साथ प्रियंका को इटारसी लेकर गया था 14 मार्च को कोर्ट में पेशी होने के कारण इटारसी से दोनों कटनी आए थे। इस दौरान बृजेंद्र ने केस वापस लेने का दबाव बनाया। प्रियंका ने 6 महीने साथ रहने के बाद केस वापस लेने पर सहमति दी। उसके बाद वहां भी इन दोनों में आपस में झगड़े हुए, जिसके बाद अगले दिन मंगलवार की रात को दामाद जबरदस्ती बेटी को अपने घर ले जाने का बोलकर साथ लेकर निकला था। इटारसी आते समय उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और डिवाइडर से कार टकराने से प्रियंका की मौत होने की बात परिजनों को बताई।

नौ साल पहले हुआ था विवाह
परिजनों के अनुसार बृजेंद्र एवं प्रियंका की 9 वर्ष पहले शादी हुई थी और इसके कुछ दिन बाद से ही बृजेंद्र ने अपनी पत्नी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। इसके बाद से इनका मामला न्यायालय में लंबित था और न्यायालय के नोटिस पीरियड पर 1 माह के लिए दंपत्ति साथ रह रहे थे। मृतका की छोटी बहन ने भी अपने जीजा बृजेंद्र मालवीय पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके जीजा द्वारा उनकी बहन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी में किसी महिला कर्मचारी के साथ भी अपने जीजा के अवैध संबंध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।

पथरौटा थाने में दो एफआईआर दर्ज, मेडिकल लीव पर था बृजेंद्र
40 वर्षीय बृजेंद्र मालवीय ऑर्डनेंस फैक्ट्री में पहले आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस में रहा। वह कई बार अपने आचरण के कारण चर्चा में रहा। पथरौटा थाने में उसके खिलाफ दो-दो बार एफआईआर दर्ज है। बृजेंद्र ने एक बार ऑर्डनेंस फैक्टरी अस्पताल के एक डॉक्टर के साथ फिर दूसरी बार इंटक के ही अमित चौहान के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी। बाद में वह विभागीय परीक्षा देकर चार्जमैन बन गया आयुध नगर के टाइप टू में झगड़ा होने पर पत्नी चली गई थी। बताया कि बृजेंद्र की बाइक बंदर से टकरा गई थी इस कारण वह लंबी मेडिकल लीव पर था। बृजेंद्र के पिता भी ऑर्डनेंस फैक्ट्री से रिटायर हुए थे।

कहीं चोट नहीं थी, शरीर अकड़ा था
डॉक्टर राहुल रघुवंशी द्वारा बताया गया कि मामला संदेहास्पद है, मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा और इस विषय से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे तो पहली नजर में ही मामला संदिग्ध लगा। गले के साथ चेहरे पर चोट के निशान मिले। उसके पति ने एक्सीडेंट की बात कही। शरीर के किसी अन्य अंग पर चोट नहीं थी। महिला का शरीर अकड़ा हुआ था। बुधवार रात को एफआईआर दर्ज कर बृजेंद्र मालवी और कार ड्राइवर सुहाग बमरेले को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पूछताछ जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आनी बाकी है।
-प्रकाश शर्मा, टीआई उदयपुरा

रिपोर्ट में उजागर हुआ है कि मृतका प्रियंका मालवीय की मृत्यु का कारण दम घुटना है। मृतका के मुंह और नाक को बंद कर उसकी हत्या की गई है।
-राहुल रघुवंशी, मेडिकल ऑफिसर उदयपुरा