7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण कर युवक की घर ले जाकर कुल्हाड़ी से हत्या

नहर पर हुआ था मामूली विवाद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Murder

पंजाब में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, फिर कर ली आत्महत्या,पंजाब में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, फिर कर ली आत्महत्या,पंजाब में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

होशंगाबाद। मामूली विवाद पर शुक्रवार रात को एक युवक का अपहरण कर घर ले जाने के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पहले नहर पर विवाद हुआ था, वहां से आरोपी उसे चार पहिया वाहन से अगवा कर अपने घर ले गए थे।

तीन-चार दिन पूर्व हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि ग्राम चीचली (बाबई) में शुक्रवार रात प्रदीप उर्फ कल्लू मीना की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व चीचली निवासी रामेश्वर मीना के परिजनों से कल्लू का विवाद हुआ था। इसके बाद उनके बीच शुक्रवार नहर पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी कल्लू को चार पहिया वाहन से जबरन उठाकर अपने गांव चीचली ले गए। जहां रामेश्वर मीना के घर में उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या करने वालों में कौन-कौन शामिल थे इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक कल्लू मीना चर्चित नीतेश हत्याकांड में आरोपी है।

अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लोडिंग ऑटो से भिड़ी
इटारसी. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कृषि उपज मंडी परिसर में अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक लोडिंग ऑटो में पीछे से टकरा गई। हादसे में लोडिंग ऑटो चालक की जान बच गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास खड़े लोग भी सकते में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 11 बजे अनाज से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक शेड से दूसरे शेड ले जाया जा रहा था उसी दौरान गेट से थोड़ी दूर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर वहां खड़े एक लोडिंग ऑटो से जा टकराई। संयोग से जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त वाहन में चालक भी नहीं था और आसपास लोगों की भीड़ भी नहीं थी वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। जो समय रहते टल गई।