
नवविवाहिता गर्भवती ने ट्रेन सेे कटकर दी जान, आठ माह के शिशु की भी मौत
पिपरिया. गुरुवार को एक नवविवाहिता गर्भवती महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना में गर्भ में पल रहे ८ माह के शिशु की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक के मेमो पर पिपरिया मंगलवारा पुलिस ने घटनास्थल पहुंच पड़ताल शुरू की।
गुरुवार को रेलवे लाइन पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा कार्रवाई शुरु की। करीब डेढ़ घंटे बाद मृतक महिला की शिनाख्त होने पर पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ी। टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि बनखेड़ी केसला निवासी २५ वर्षीय वंदना का विवाह समनापुर बाड़ी जिला रायसेन में भूपेन्द्र कुशवाहा के साथ दो साल पहले हुआ था। वंदना के परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में ससुराल पक्ष के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया वहीं वंदना का इसी बात पर गुरुवार सुबह ससुराल में विवाद भी हुआ था। ससुराल से वंदना घर जाने को निकली लेकिन पिपरिया में रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। हादसे में मृतका के गर्भ से ८ माह का शिशु रेलवे लाइन पर गिरा जिससे उसकी भी मौत हो गई। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मृगेन्द्र सिसोदिया ने घटना स्थल पहुंच घटना के संदर्भ में कथन लिए।
मंदिर के सामने रोती दिखी महिला, फिर की आत्महत्या
एसडीओपी ने बताया कि बांसखेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मंदिर में महिला को रोते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा है। उसके बाद मंदिर के ही सामने से निकली रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर महिला ने आत्महत्या कर ली। एसडीओपी के अनुसार मृतका का सुबह ससुराल में सास और देवर से विवाद हुआ था उसका मोबाइल भी तोड़ दिया गया था।
इनका कहना है
प्रारंभिक जांच में घरेलू हिंसा से पीडि़त होकर नवविवाहिता की आत्महत्या के तथ्य मिले हैं। महिला और शिशु की मौत होने पर दो मर्ग कायम किए हैं, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज किए हैं। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
शिवेंन्दू्र जोशी, एसडीओपी
Published on:
06 Mar 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
