
खेती किसानी..... किसानों को दिलाई नरवाई नहीं जलाने की शपथ़़
सिवनी मालवा. तहसील के बुंडाराकला गांव में किसानों को नरवाई नहीं जलाने के प्रति जागरूक करने चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी रामकुमार पाठक, अनिल पंवार पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सरपंच रामकिशोर मालवीय द्वारा ग्रामीणों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए नरवाई नहीं जलाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अशोक लोवंशी, सुधीर यादव, शरद गौर, राजा मालवीय आदि उपस्थित रहे।
हार्वेस्टर भूसा मशीन के ३५ पंजीयन हुए
पिपरिया. खेतों में नरवाई की आग से होने वाले नुकसान को कम करने प्रशासन ने हार्वेस्टर और भूसा मशीनों का पंजीयन शुरू किया है। कृषि विभाग क्षेत्र में चलने वाले हार्वेस्टर और भूसा मशीन का तहसील कार्यालय में पंजीयन किया जा रहा है। कृषि विभाग पंजीयक कर्मचारी ने बताया कि बुधवार तक ३५ हार्वेस्टर के साथ भूसा मशीन प्रमाण पत्र संलग्र मिलने पर पंजीयन किया गया है। गांव-गांव में पंजीयन के लिए मुनादी कराई गई है। किसान भी नरवाई की आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरुकता का परिचय दे रहे हैं। एसएमएस मशीन से नरवाई की कटिंग कर उसे खेत की मिट्टी में ही मिक्स करने की किसानों को समझाइश दी जा रही है।
Published on:
12 Mar 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
