15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन सुनवाई : किसानों ने बरुआढाना व सोढरा में गेहूं खरीदी केंद्र की मांग

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों की सूची अपडेट करने व दो नए केंद्र खोलने की मांग की है

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika

जन सुनवाई : किसानों ने बरुआढाना व सोढरा में गेहूं खरीदी केंद्र की मांग

सोहागपुर. सोहागपुर जपं कार्यालय में मंगलवार को सामूहिक जनसुनवाई हुई। जिसमें सात आवेदन दिए गए। मुख्य रूप से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों की सूची अपडेट करने व दो नए केंद्र खोलने की मांग की है।
जानकारी अनुसार किसानों व क्षेत्र के कांगे्रस नेताओं ने जनसुनवाई के दौरान मांग रखी है कि सोढरा ग्राम का गेहूं खरीदी केंद्र इस बार शोभापुर उपमंडी में लाया जा रहा है। जिसके कारण सोढरा, सौंसारखेड़ा, ठीकरी, भिलाडिय़ा आदि गांवों के किसानों को परेशानी होगी। जबकि गत वर्ष की समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का केंद्र सोढरा में था तथा किसानों को बहुत सुविधा हुई थी। इसी प्रकार ग्राम बरुआढाना में भी एक केंद्र खोले जाने की मांग की गई है, ताकि वहां के आसपास के किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा हो। वहीं भानपुर गांव को खिडिय़ामंदिर गेहूं खरीदी केंद्र में जोड़े जाने की मांग की गई है, जबकि यह केंद ऊटियाशंकर में जोड़ा गया है। मांग करने वालों में मनीष जैन, जेपी पटेल, ललित रघुवंशी, राजाभैया पटेल आदि उपस्थित थे। इसके अलावा सेमरी हरचंद में एक नाली गिरने से आवाजाही की परेशानी होने तथा संक्रामक रोगों के फैलने की शिकायत प्रेमलाल व अन्य नागरिकों ने की है। वहीं साहिल खां व रमेश भाई ने गांधी चौक सोहागपुर में टीनशेड के समीप अतिक्रमण में दुकान लगाने वालों की शिकायत की है। सोमेश व अन्य ने ईशरपुर में सार्वजनिक हैंडपंप पर चबूतरा निर्माण न होने की शिकायत की तथा राजेंद्र ठाकुर ने अकोला व बरवानी के समीप रेन नदी में अवैध रेत उत्खनन को न रोके जाने की मांग का आवेदन दिया है। रुक्मणि गढ़वाल एएनएम सोहागपुर अस्पताल ने शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के मामले में सुमित्रा अहिरवार पर कार्रवाई न किए जाने की शिकायत की है।