17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता अभियान के जनक थे संत गाडगे बाबा

सुबह 10 बजे सदर बाजार टेलीफोन एक्सचेंज के सामने जिंदबाबा मंदिर प्रांगण में संत गागे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती कर महाप्रसादी वितरण की गईा।

less than 1 minute read
Google source verification
स्वच्छता अभियान के जनक थे संत गाडगे बाबा

स्वच्छता अभियान के जनक थे संत गाडगे बाबा

होशंगाबाद. रजक समाज की ओर से रविवार को संत शिरोमणि गाडगे बाबा की जयंती मनाई गई। सुबह 10 बजे सदर बाजार टेलीफोन एक्सचेंज के सामने जिंदबाबा मंदिर प्रांगण में संत गागे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती कर महाप्रसादी वितरण की गईा। इस दौरान गाडगे बाबा का प्रिय भजन जय गोपाला गाया गया। समाज के बाबूलाल चौहान ने कहा, गाडगे बाबा समाज सुधारक थे। नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने कहा, बाबा देश में स्वच्छता अभियान के जनक थे।


बाबा ने ही देश में सबसे पहले लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई थी। इस दौरान समाज के सदस्यों ने गाडगे बाबा को स्वच्छता और समाजसेवा के लिए भारतरत्न देने की भी मांग की है। मनीष परदेशी ने इस पर कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर संतश्री को भारतरत्न देने की मांग रजक समाज की ओर से करेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश बाथरे, श्याम परदेशी, कैलाश कन्नौजिया, वीरेंद्र तिलोटिया, रतन कन्नौजिया, अशोक परदेशी, चंदूलाल परदेशी, मुन्नालाल परदेशी, सुरेश परदेशी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

रेवाचंल कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक सम्पन्न
होशंगाबाद. डोलरिया मिसरोद में रेवांचल कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष सुधीर पटेल गौर, देवकीनंदन गौर को युवा समिति अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। साथ ही समाज सदस्यों ने नई पहल के साथ एक अच्छा कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में समाज के 449 सदस्य सम्मिलित हुए।