17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में सिखाई जा रही योग, स्वच्छता और बौद्धिक गतिविधियां

ग्राम जैतपुर में महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय संपन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
शिविर में सिखाई जा रही योग, स्वच्छता और बौद्धिक गतिविधियां

शिविर में सिखाई जा रही योग, स्वच्छता और बौद्धिक गतिविधियां

एनएसएस का सात दिवसीय शिविर,

होशंगाबाद. ग्राम जैतपुर में महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय संपन्न हुआ। शिविर के दौरान मंगल भवन और विद्यालय के आसपास साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव में नालियों की व्यवस्था दुरुस्त की गई। विद्यार्थियों को योग प्राणायाम के लिए जागरुक किया। पर्यावरण स्वच्छता को लेकर गांव में रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षिका कल्पना यादव के साथ छात्राओं ने भी भाग लिया।

बौद्धिक कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग-अलग वक्ताओं ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इसमें शाला प्राचार्य रविशंकर राजपूत, जिला संगठन डी एस खत्री, ग्राम जैतपुर के वरिष्ठ तेजसिंह परिहार, शाला के प्रधान पाठक बिंडैया एवं होशंगाबाद से कॅरियर काउंसलिंग के लिए सोपास से आलोक राजपूत, देवी सिंह राजपूत, मनमोहन राजपूत, सिद्धार्थ चौहान आदि ने बौद्धिक कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना शाला प्रभारी सत्यनारायण राजपूत ने बताया, आने वाले वर्ष में भी शेष रहे कार्यों को पूर्ण करने के लिए इसी ग्राम में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया जाएगा। शाला द्वारा 2020-21 के लिए जैतपुर को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यशाला के रूप में चयनित किया गया है।

स्वयं सेविकाओं ने ग्रामवासियों को जागरुक किया
होशंगाबाद. शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय के शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक डॉ. कमल वाधवा एवं आभा वाधवा ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि ज्ञान की विशेषता योगिक प्राणाहुति है, जो एक गहरे ध्यान अभ्यास में संतुलित जीवन जीने में, मन की शांति और तीव्र व्यक्तिगत रूपांतरण में सहायक है, उन्होंने हार्टफुलनेस मार्गदर्शिका का वितरण भी किया। स्वयं सेविकाओं ने नारे लगाकर एवं नारे लेखन से ग्रामवासियों को जागरूक किया।