5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की ओर पानी रोकने के लिए पंजाब में 2700 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण शुरू

-रावी नदी पर शाहपुर कंडी डैम का निर्माण कार्य कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा -पंजाब के साथ जम्मू एवं कश्मीर को भी लाभ होगा, पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा

2 min read
Google source verification
Dam

Dam

चंडीगढ़। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच पंजाब में रावी नदी पर शाहपुर कंडी बांध का निर्माण शुरू हो गया है। इस बांध की लागत 2700 करोड़ रुपये है। निर्माण का कार्य राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया था। प्रमुख सचिव जल स्रोत ए. वेनू प्रसाद की उपस्थिति में काम शुरू किया गया। प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने का नेतृत्व किया।

पाकिस्तान की ओर पानी का बहाव कम होगा
राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट का यह डैम पंजाब सरकार द्वारा 2700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से रावी नदी पर बनाया जा रहा है। इस डैम के मुकम्मल होने से जहाँ पाकिस्तान की तरफ जाता पानी का बहाव कम हो जायेगा, वहीं इसका पंजाब तथा जम्मू और कश्मीर दोनों को फायदा होगा। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री और जलस्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों के बाद जिला प्रशासन पठानकोट को इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य फिर से शुरू करने की संभावना तलाशने का आदेश दिया था।

कौन कितना खर्च करेगा

प्रवक्ता ने बताया कि साल 2014 की अनुमानित शेष लागत अनुसार 1408 करोड़ रुपए बिजली के हिस्से पर खर्च किए जाएंगे जिसमें पंजाब सरकर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी तरह सिंचाई के हिस्से पर 685 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसके लिए 485 करोड़ रुपए का योगदान केंद्र सरकार द्वारा जबकि 179.28 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी

प्रोजेक्ट मुकम्मल होने पर 206 मेगावाट बिजली पैदा करेगा और पंजाब की 5000 हेक्टेयर जमीन जबकि जम्मू कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में 32000 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने की उम्मीद है। शाहपुर कंडी प्रोजैक्ट, माधोपुर हैड वर्कस से निकलने वाली नहरी प्रणाली को समान पानी की स्पलाई को यकीनी बनाने के लिए एक संतुलित जलाशय मुहैया करवाएगा। यह इसे एक पीकिंग स्टेशन के तौर पर उपयोग करके रणजीत सागर डैम से इष्टतम बिजली के लाभ को भी यकीनी बनाएगा। शाहपुर कंडी तक की सरहदी बेल्ट सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगी। यह प्रोजेक्ट पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा पंजाब और जम्मू कश्मीर के निवासियों की आय में विस्तार करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

निर्माण स्थल पर रुके हैं मजदूर

गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार म्युनिसिपल हद से बाहर सिंचाई प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य शुरू करने की आज्ञा दी गई थी, बशर्ते यह क्षेत्र सीमित जोन में न पड़ता हो। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए स्थिति का मुल्यांकन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी। इस टीम ने मंगलवार को मौके का जायजा लिया और उनको जानकारी मिली कि डैम वाली जगह पर ही शेड में मजदूर ठहरे हुए हैं। इसके अलावा प्रवेश का एक ही रास्ता है जिसको बेरीकेड किया हुआ है। टीम को आगे पता चला कि एजेंसी सोमा-बुरो जेवी कोविड-19 की रोकथाम के लिए पूरे एहतियाती कदम भी उठा रही है। टीम की सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने एजेंसी से कोविड सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के पालन को यकीनी बनाने के लिए करारनामा हासिल करने के बाद ही निर्माण शुरू करने के लिए हरी झंडी दी है।