scriptकोरोना से बचने के लिए उल्टे चांद की पूजा करने लगे लोग, वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह | coronavirus facts of inverted moon rumors people started worshiping | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोरोना से बचने के लिए उल्टे चांद की पूजा करने लगे लोग, वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

कोरोना ( Coronavirus ) के खौफ के बीच शुक्रवार रात को उल्टे चांद ( Inverted Moon ) ने सबको हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर उल्टे चांद को लेकर बातें होने लगी। उल्टे चांद को देखने लोग अपनी छतों पर जमा हो गए। इतना ही नहीं महिलाओं ने अनिष्ट की आशंका के चलते इसकी पूजा तक कर डाली। कई लोग इसे कोरोना ( COVID-19 in India ) से जोड़कर भी देख रहे है। लेकिन, वैज्ञानिकों और ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक यह केवल एक अफवाह है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

नई दिल्लीApr 04, 2020 / 10:22 am

Naveen

coronavirus facts of inverted moon rumors

नई दिल्ली।
कोरोना ( Coronavirus ) के खौफ के बीच शुक्रवार रात को उल्टे चांद ( Inverted Moon ) ने सबको हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर उल्टे चांद को लेकर बातें होने लगी। उल्टे चांद को देखने लोग अपनी छतों पर जमा हो गए। इतना ही नहीं महिलाओं ने अनिष्ट की आशंका के चलते इसकी पूजा तक कर डाली। कई लोग इसे कोरोना ( COVID-19 in India ) से जोड़कर भी देख रहे है। लेकिन, वैज्ञानिकों और ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक यह केवल एक अफवाह है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

भारत में लॉकडाउन का फैसला सही, वरना भुगतने पड़ते यूरोप और अमेरिका जैसे परिणाम: WHO

उल्टे चांद की पूजा करने लगे लोग
बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उल्टे चांद निकलने की अफवाह फैली। जिसके बाद लोग अपनी छतों पर चढ़ गए। लोग इसे कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) महामारी से जोड़ने लगे। जिसके बाद पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया। महिलाओं ने उल्टे चांद को पानी में चीनी डालकर अर्घ्य दिया। लोगों ने कोरोना से बचाने के लिए प्रार्थना की।

Lockdown: तीन दिन से भूखी-प्यासी थीं 3 बहनें, PMO को फोन किया तो मिला भरपेट खाना

वैज्ञानिक और ज्योतिषाचार्यों ने क्या कहा ?
दरअसल, यह अफवाह है। करोड़ों साल से चांद जिस तरह से उदय होता आया है उसी तरह शुक्रवार रात को भी हुआ। खगोल वैज्ञानिक सचिन भांबा ने बताया कि चांद 28 दिन में पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए हर महीने इस तहर दिखाई देखा है, जो हमें उल्टा दिखाई देता है। इसमें कुछ नया नहीं है। पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार भी यह अफवाह है। उन्होंने बताया कि इसकी एक वजह यह भी हो सकती है, लॉकडाउन के चलते लोग घरों में फुर्सत में हैं और पहली बार चांद को गौर से देखा हो।

Home / Hot On Web / कोरोना से बचने के लिए उल्टे चांद की पूजा करने लगे लोग, वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो