हॉट ऑन वेब

मिलिए हाई टेक डिजिटल भिखारी से, जो लेता है सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट

अब आम लोगों की तरह भिखारी भी डिजिटल हो रहे हैं। आज आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑनलाइन पेमेंट लेता है। डिजिटल की दुनिया में अधिकांश लेनदेन कैशलेस होता जा रहा है। अब भिखारी भी डिजिटल भुगतान स्वीकार करना कर रहे हैं।

नई दिल्लीFeb 12, 2022 / 05:03 pm

Shaitan Prajapat

digital beggar

अपने देश में बहुत सारे लोगों को भीख मांगते हुए देखा होगा। रेलवे स्टेशन, मंदिर, सड़क पर या मॉल के बाहर लोग भीख मांग कर अपना गुजारा चलाते हैं। बहुत से लोग बहाना मार कर भीख देने से बचते हैं। वह कहते हैं कि उनके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं या उनके पास पैसे नहीं है। यह बोलकर आगे निकल जाते हैं। लेकिन अब आम लोगों की तरह भिखारी भी डिजिटल हो रहे हैं। आज आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑनलाइन पेमेंट लेता है। डिजिटल की दुनिया में अधिकांश लेनदेन कैशलेस होता जा रहा है। अब भिखारी भी डिजिटल भुगतान स्वीकार करना कर रहे हैं।

गले में लटका रखा है क्यूआर कोड
इन दिनों राजू पटेल नाम का भिखारी सुर्खियों में छाया हुआ है। बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर भिक्षा मांगने वाला यह भिखारी डिजिटल पेमेंट लेता है। इसके अपने गले में क्यूआर कोड की एक प्लेट लटकी हुई है। जिसके माध्यम से लोग से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – रस्म के दौरान दूल्हे के भाई से भिड़ गई दुल्हन की बहन, वीडियो में देखे फिर क्या हुआ




बिहार का पहला डिजिटल भिखारी
कहा जा रहा है कि राजू बिहार का पहला डिजिटल भिखारी है। राजू भी खुद को देश का पहला हाईटेक भिखारी बताता है। बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले राजू की पहचान दूर से ही हो जाती है, क्योंकि उसके गले में ‘QR CODE’ की तख्ती हमेशा लटकी रहती है और वह हाथ में टैब भी रखता है।

यह भी पढ़ें – ये चिड़िया पीती है सिर्फ बारिश का पानी, जानें और क्या है इसकी विशेषताएं


बचपन से मांग रहा है भीख
राजू पटेल मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह डिजिटल भुगतान स्वीकार करता है। यह काम पूरा करने और अपना पेट भरने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से यहां भीख मांगता रहा है। अब डिजिटल दुनिया में भीख मांगने का तरीका बदल दिया है। राजू पटेल फोन पे और गूगल पे पर भीख लेता है।

यह भी पढ़ें – महिला ने सड़क पर कराई डॉगी को पॉटी, 6 महीने बाद आया इतने हजार का नोटिस



बैंक खाता और एक ई वॉलेट खुलाया
राजू ने पैन कार्ड बनवाया और बैंक में खाता और एक ई-वॉलेट खोलवाया। इसके बाद डिजिटली भीख मांगना शुरू कर दिया। भीख मांगने के बाद वह स्टेशन पर ही सो जाता है। उसके पास आजीविका का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। राजू खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बताता है।

Home / Hot On Web / मिलिए हाई टेक डिजिटल भिखारी से, जो लेता है सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.